Advertisement

गांगुली बोले- इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद करेगा डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि अहमदाबाद अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी करेगा.

File photo of Sourav Ganguly. File photo of Sourav Ganguly.
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST
  • इंग्लैंड के भारत दौरे में दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी
  • इंग्लैंड अगले साल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा
  • गांगुली ने कहा- उनकी प्राथमिकता AUS का आगामी दौरा है

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कोलकाता में कहा कि अहमदाबाद अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी करेगा. इंग्लैंड को अगले साल जनवरी से मार्च तक पांच टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करना है. सीपीआई (एम) विधायक अशोक भट्टाचार्य की किताब का कोलकाता प्रेस क्लब में विमोचन करते हुए गांगुली ने कहा, ‘दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी अहमदाबाद करेगा.’

Advertisement

भारत में हाल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये सीरीज यूएई में स्थानांतरित हो सकती है, जहां अभी आईपीएल 2020 चल रहा है. बीसीसीआई हालांकि देश में ही इंग्लैंड की मेजबानी करने को लेकर प्रतिबद्ध है और पहले ही सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है, जिसमें जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार करना भी शामिल है.

टेस्ट सीरीज के तीन संभावित स्थल अहमदाबाद, धर्मशाला और कोलकाता हो सकते हैं, लेकिन गांगुली ने कहा कि उन्होंने अभी अंतिम फैसला नहीं किया है. गांगुली ने कहा, ‘हमने कुछ अस्थाई योजना बनाई है, लेकिन अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. हमारे पास अब भी चार महीने का समय है.’

देखें: आजतक LIVE TV 

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि उनकी प्राथमिकता ऑस्ट्रेलिया का आगामी दौरा है, जिसके लिए टीम का चयन कुछ दिनों में होगा. उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज होनी है. कुछ दिनों में इसके लिए टीम का चयन किया जाएगा.’

Advertisement

गांगुली ने कहा कि आईपीएल के तुरंत बाद खिलाड़ियों के लिए टेस्ट प्रारूप के अनुरूप ढलना समस्या नहीं होगी. उन्होंने कहा, ‘वे सभी स्तरीय खिलाड़ी हैं, उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.’

बीसीसीआई ने एक जनवरी से रणजी ट्रॉफी शुरू करने का फैसला किया है और गांगुली ने कहा कि आगामी वार्षिक आम बैठक में इसे लेकर चर्चा की जाएगी. इस किताब में कोरोना वायरस से उबरने वाले 71 साल के भट्टाचार्य ने इस घातक वायरस से निपटने के अपने अनुभव को साझा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement