Advertisement

कबड्डी विश्व कप-2016: टॉप रेडर बन सकते हैं अजय ठाकुर

भारत के अजय ठाकुर कबड्डी विश्व कप-2016 के टॉप रेडर बन सकते हैं. अजय को यह मुकाम हासिल करने के लिए पांच अंकों की जरूरत है. टॉप रेडरों की मौजूदा तालिका में अजय 52 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

अजय ठाकुर अजय ठाकुर
IANS/अमित रायकवार
  • अहमदाबाद,
  • 22 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

भारत के अजय ठाकुर कबड्डी विश्व कप-2016 के टॉप रेडर बन सकते हैं. अजय को यह मुकाम हासिल करने के लिए पांच अंकों की जरूरत है. टॉप रेडरों की मौजूदा तालिका में अजय 52 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. थाईलैंड के कप्तान थोमसान थोंगखाम 56 रेड अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं. थोंगखाम, बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अरुदुजमान मुंशी (52) और इंग्लैंड के टेमी टोपे (51) रेड अंकों का अर्धशतक लगाने वाले बाकी के तीन खिलाड़ी हैं.

Advertisement

रिकॉर्ड 20 रेंक प्वाइंट हासिल हैं
टोपे एकमात्र ऐसे रेडर हैं, जिन्होंने इस विश्व कप में सुपर-20 हासिल किया था. टोपे के नाम इस विश्व कप में किसी एक मैच में सबसे अधिक 20 रेड अंक हासिल करने का भी रिकॉर्ड है. अजय के अलावा प्रदीप नरवाल (47) भी अर्धशतक पूरा कर सकते हैं. यह भी हो सकता है कि नरवाल बाकी के खिलाड़ियों से आगे निकलकर टॉप रेडर बन जाएं. जहां तक टूर्नामेंट में सफल रेड की बात है तो मुंशी 46 रेड्स के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि थोंगखाम 46 के साथ दूसरे और अजय 44 के साथ तीसरे स्थान पर हैं. नरवाल ने 39 सफल रेड लगाए हैं.

अजय ठाकुर पर होंगी नजरें
भारत को अपने पहले मैच में कोरिया के हाथों 32-34 से हार मिली थी, जिसमें अजय ने दो रेड अंक हासिल किए थे. जबकि नरवाल को तीन अंक मिले थे. इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 54-20 से हराया और इसमें अजय को सात तथा नरवाल को पांच रेड अंक मिले. भारत का तीसरा मैच बांग्लादेश के साथ था, जिसमें अजय ने 11 और नरवाल ने आठ अंक बनाए. इसके बाद भारत ने अर्जेटीना को 74-20 से हराया. इस मैच में अजय ने 14 और नरवाल ने पांच रेड अंक बनाए. इसमें राहुल चौधरी के 11 रेड अंक शामिल हैं. अपने अंतिम ग्रुप मैच में भारत ने इंग्लैंड को 69-18 से हराया. इसमें अजय के 11 और नरवाल के 13 रेड अंक शामिल हैं. थाईलैंड के साथ हुए सेमीफाइनल मैच में भारत ने 73-20 से जीत हासिल की. इसमे नरवाल के 14 और अजय के 11 रेड हैं.

Advertisement

नरवाल के रेड अंकों के अर्धशतक पर होगी नजरें
अब भारत को शनिवार को ईरान के साथ फाइनल खेलना है और ऐसे में अजय जहां टॉप रेडर बनना चाहेंगे वहीं नरवाल पहले तो रेड अंकों का अपना अर्धशतक पूरा करना चाहेंगे और फिर अजय से आगे निकलना चाहेंगे. अजय तो टॉप पर पहुंचने के लिए जरूरी छह रेड अंक हासिल कर सकते हैं, लेकिन ईरान जैसे तगड़े प्रतिद्वंद्वी को देखते हुए नरवाल के लिए टॉप पर पहुंचने के लिए जरूरी 10 अंक जुटा पाने में दिक्कत आ सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement