Advertisement

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप: 17 साल बाद खिताब जीत पाएंगे भारतीय शटलर?

भारत की ओर से अब तक प्रकाश पादुकोण ( 1980 ) और पुलेला गोपीचंद ( 2001) ही यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर सके हैं.

पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत
अमित रायकवार/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

भारतीय बैडमिंटन सितारे पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत बुधवार से शुरू हो रहे ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में उतरेंगे तो उनका इरादा उस खिताब को पहली बार अपने नाम करने का होगा, जो 17 साल पहले उनके गुरु पुलेला गोपीचंद ने जीता था. ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतना किसी भी बैडमिंटन खिलाड़ी का सपना होता है. भारत की ओर से अब तक प्रकाश पादुकोण ( 1980 ) और गोपीचंद ( 2001) ही यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर सके हैं.

Advertisement

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में दिखेगा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

देश को सिंधु और श्रीकांत से काफी उम्मीदें हैं और पहले दौर में उन्हें आसान प्रतिद्वंद्वी भी मिले हैं. लेकिन इस चैंपियनशिप का फाइनल खेल चुकी साइना नेहवाल को पहले दौर में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन चीनी ताइपै की तेइ जू यिंग से खेलना है. तेइ जू का साइना के खिलाफ रिकॉर्ड 9-5 का है. पिछले सात मुकाबलों में साइना को हार ही मिली है. चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु पहले दौर में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से खेलेंगी, लेकिन अगले दौर में इनका सामना इंडिया ओपन विजेता बेवेन झांग से हो सकता है.

श्रीकांत और लीवरदेज होंगे आमने-सामने

श्रीकांत को पहले दौर में फ्रांस के ब्राइस लीवरदेज के रूप में आसान चुनौती मिली है. गोपीचंद के मार्गदर्शन में भारतीय बैडमिंटन का यह सुनहरा दौर है और भारत के पास कई वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं. जिसमें लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना 2015 में खिताब के करीब पहुंचीं. लेकिन फाइनल में कैरोलिना मारिन से हार गई थीं. ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु पिछले साल क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं.

Advertisement

भारतीय फैंस को श्रीकांत से हैं उम्मीदें

पुरुष वर्ग में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने 2017 में चार सुपर सीरीज खिताब जीते और वह ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में भी खिताब के दावेदारों में होंगे. पिछले साल वह पहले दौर से बाहर हो गए थे, लेकिन इस बार उस नाकामी की भरपाई करने का इरादा होगा. पहले दौर के कठिन मुकाबले के बारे में पूछने पर साइना ने कहा ,‘तेइ झू ने पिछले साल कई टूर्नामेंट जीते तो ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारतीय ही उससे हार रहे हैं. वह इस समय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि हम उसे हरा नहीं सकते.’ वहीं, सिंधु ने कहा, ‘मैंने छह सप्ताह अभ्यास किया है और मुझे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. इस साल कई टूर्नामेंट है और मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है.'

क्या इस बार प्रणीत हराएंगे सोन वान को?

देश के नंबर एक पुरुष बैडमिंटन श्रीकांत का कहना है, ‘ऑल इंग्लैंड सबसे प्रतिष्ठित बैडमिंटन टूर्नामेंटों में से एक है जिसका 100 साल का इतिहास है. प्रकाश सर और गोपीचंद सर ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया है जो हमारे लिए प्रेरणा का काम करेगा. इस तरह के खिताब जीतकर ही खिलाड़ी महान कहलाते हैं.' सिंगापुर ओपन चैंपियनशिप बी. साई प्रणीत और दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय उलटफेर करने में माहिर हैं. प्रणीत का सामना दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कोरिया के सोन वान हो से होगा. जिन्हें वह आज तक नहीं हरा सके हैं. वहीं, प्रणय की टक्कर आठवीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपै के चोउ तियेन चेन से होगी.

Advertisement

डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में भारतीय चुनौती है मजबूत

युगल में इंडोनेशिया ओपन सेमीफाइनल तक पहुंचे चिराग शेट्टी और सात्विकराज रांकीरेड्डी का सामना जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी से होगा. मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी पहले दौर में मार्कस एलिस और क्रिस लैंगरिज से खेलेंगे. महिला वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की टक्कर दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की मिसकाी मत्सुमो और अयाका ताकाहाशी से होगी. मिश्रित युगल में प्रणाव जेरी चोपड़ा और सिक्की का सामना जर्मनी के मार्विन एमिल एस और लिंडा एफलेर से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement