Advertisement

कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में विश्वनाथन आनंद ने नकामुरा से ड्रॉ खेला

मॉस्को के सेंट्रल टेलिग्राफ बिल्डिंग में चल रहे कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने गुरुवार को अमेरिका के हिकारु नकामुरा के साथ आसान ड्रॉ खेला.

विश्वनाथन आनंद विश्वनाथन आनंद
अभिजीत श्रीवास्तव/BHASHA
  • मॉस्को,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

मॉस्को के सेंट्रल टेलिग्राफ बिल्डिंग में चल रहे कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने गुरुवार को अमेरिका के हिकारु नकामुरा के साथ आसान ड्रॉ खेला.

बुधवार को पिछली बाजी में रूस के सर्गेई कार्जकिन से हारने के बाद आनंद ने किसी तरह का जोखिम लेना उचित नहीं समझा और सफेद मोहरों से खेलने के बावजूद बाजी ड्रॉ कराने को तरजीह दी.

Advertisement

यह मैच आनंद के लिए बहुत महत्वपूर्ण था. सोवियत संघ के पूर्व शतरंज खिलाड़ी यह सलाह देते रहे हैं कि एक हार के बाद ड्रॉ के लिए खेलना सुरक्षित होता है क्योंकि इसके बाद आप आगे की रणनीति बना सकते हैं.

पिछले पांच दौर में पहली बार सभी चारों बाजियां ड्रॉ खेली गई. कार्जकिन ने बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव, अनीस गिरी ने रूस के पीटर श्वेडलर और आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन ने अमेरिका के फैबियानो कारुआना के साथ अंक बांटे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement