Advertisement

ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे दूसरी बार पिता बने, घर आई नन्ही परी

 मरे और किम ने 2015 में शादी की थी. उनकी पहले से एक बेटी- सोफिया है. सोफिया का जन्म 2016 में हुआ था.

एंडी मरे अपनी पत्नी किम मरे के साथ एंडी मरे अपनी पत्नी किम मरे के साथ
अमित रायकवार/IANS
  • लंदन ,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे और उनकी पत्नी किम के घर  नन्ही परी ने जन्म लिया है. यह मरे और किम की दूसरी संतान है. मरे और किम ने 2015 में शादी की थी. उनकी पहले से एक बेटी - सोफिया है. सोफिया का जन्म 2016 में हुआ था.

मरे ने जुलाई में अपनी पत्नी के एक बार फिर गर्भवती होने की जानकारी दी थी. मरे ने मंगलवार रात को एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लिया था. हिप इंजरी के कारण मरे टेनिस से दूर थे. इस प्रदर्शनी मैच में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर ने मरे को 6-3, 3-6, 10-6 से मात दी. इस मैच के बाद ही मरे ने अपनी दूसरी बेटी के जन्म की जानकारी साझा की थी.

Advertisement

मरे की वापसी का इंतजार

एंडी मरे के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टेनिस कोर्ट पर उनकी जल्द वापसी हो और उनकी नन्ही परी उनके लिए लकी चार्म साबित हो. मौजूद एटीपी रैंकिंग में मरे 16वें नंबर है. चोट के कारण मरे को अपनी नंबर वन रैंकिंग भी गंवानी पड़ी. स्‍पेन के राफेल नडाल इस समय दुनिया के नंबर वन पुरुष टेनिस खिलाड़ी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement