Advertisement

विजेंदर का एक और नॉकआउट, रोयर को चटायी धूल

मिडिलवेट का यह मुकाबला तब पांचवें राउंड के दूसरे मिनट में चल रहा था, जब उसे रोक दिया गया. संयोग से विजेंदर का यह अब तक सबसे लंबा मुकाबला है.

भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह
स्‍वपनल सोनल/BHASHA
  • लंदन,
  • 01 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

भारतीय मुक्केबाजी के स्टार विजेंदर सिंह ने अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को फ्रांस के मैटियोज रोयर पर मुक्कों की बरसात करके लगातार पांचवां मुकाबले में नॉकआउट में जीत दर्ज की. विजेंदर को छह राउंड के इस मुकाबले में पांचवें राउंड में ही विजेता घोषित कर दिया गया.

मिडिलवेट का यह मुकाबला तब पांचवें राउंड के दूसरे मिनट में चल रहा था, जब उसे रोक दिया गया. संयोग से विजेंदर का यह अब तक सबसे लंबा मुकाबला है. यह 30 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज अब तक के अपने सबसे अनुभवी प्रतिद्वंद्वी के सामने था. एक ऐसे मुक्केबाज से उनका मुकाबला था, जिसे 250 राउंड खेलने का अनुभव था, लेकिन विजेंदर ने रोयर को फिसड्डी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Advertisement

नहीं दिया उबरने का मौका
पिछले मुकाबलों की तरह विजेंदर शुरू में ही हावी हो गए और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को उबरने का कोई मौका नहीं दिया. मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा. रोयर ने पूरा समय खुद का बचाव करने में लगाया और इस बीच विजेंदर ने मौका मिलने पर मुक्के जड़ने में कोताही नहीं बरती. मुकाबला बढ़ने के साथ विजेंदर अधिक आक्रामक होते गए और रोयर के लिए उनके सामने टिकना मुश्किल हो गया. फ्रांसीसी मुक्केबाज ने आखिर में पांचवें राउंड में ही घुटने टेक दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement