Advertisement

अर्जेंटीना को बड़ा झटका, मेसी के संन्यास के बाद कोच मार्टिनो ने दिया इस्तीफा

कप्तान लियोनेल मेसी की इस्तीफे के बाद अर्जेंटीना फुटबॉल टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. कोच गेराडरे मार्टिनो ने अर्जेंटीना फुटबॉल संघ की वित्तीय स्थिति और आगामी ओलंपिक की तैयारियों के अभाव का हवाला देकर राष्ट्रीय टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया.

गेराडरे मार्टिनो गेराडरे मार्टिनो
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

कप्तान लियोनेल मेसी की इस्तीफे के बाद अर्जेंटीना फुटबॉल टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. कोच गेराडरे मार्टिनो ने अर्जेंटीना फुटबॉल संघ की वित्तीय स्थिति और आगामी ओलंपिक की तैयारियों के अभाव का हवाला देकर राष्ट्रीय टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया.

अर्जेंटीना ने उनकी जगह 1986 वर्ल्ड कप विजेता टीम के डिफेंडर और युवा टीम के कोच जूलियो ओलार्टिकोचिया को नया कोच बनाने का ऐलान किया है.

Advertisement

अर्जेंटीना फुटबाल संघ ने बताया कि मार्टिनो ने इस्तीफा दे दिया है. वह 2014 वर्ल्ड कप फाइनल में जर्मनी के हाथों हार के बाद कोच बने थे. अर्जेंटीना उनके कोच रहते 2015 और 2016 कोपा अमेरिका फाइनल में चिली से हारा.

उनकी रवानगी टीम के लिए एक और करारा झटका है चूंकि कोपा में हार के बाद स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी भी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह चुके हैं.

इस समय अर्जेंटीना की ओलंपिक फुटबॉल टीम के पास केवल नौ खिलाड़ी हैं और अर्जेंटीना ओलंपिक कमेटी के प्रमुख इशारा किया है कि संभवतः इस बार ओलंपिक में फुटबॉल टीम शिरकत न करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement