Advertisement

स्टार फुटबॉलर मेसी ने किया बार्सिलोना क्लब के साथ नया करार

मेसी 13 साल की उम्र में बार्सिलोना के साथ जुड़ गए थे और वह क्लब के साथ आठ स्पेनिश लीग खिताब और चार चैंपियंस लीग खिताब जीत चुके हैं.

मेसी मेसी
विश्व मोहन मिश्र
  • बार्सिलोना,
  • 26 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना क्लब के साथ नए करार पर हस्ताक्षर किए हैं. इस करार के तहत अब मेसी 2021 तक क्लब के साथ बने रहेंगे. इस नए करार के साथ मेसी अपने सपने के करीब भी पहुंच गए हैं.

बार्सिलोना के दिग्गज ने कहा, ‘मैं इस क्लब के साथ अपना करार जारी रखकर बहुत खुश हूं. यह मेरा घर है. मेरा सपना बार्सिलोना के साथ रहते हुए अपने करियर का समापन करना है और मैं उस सपने के करीब हूं.’

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक मेसी का सपना है कि वह अपने करियर का समापन अपने घर में करें और ऐसे में यह नया करार उनके सपने के पूरे होने की खुशी लेकर आया है. 30 वर्षीय खिलाड़ी के साथ स्पेनिश क्लब का पुराना करार एक साल में समाप्त हो जाएगा.

अर्जेटीना के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ बार्सिलोना के इस नए करार में 70 करोड़ यूरो (62.6 करोड़ डॉलर) का बायआउट क्लॉज भी शामिल है. पांच बार बालोन डी ओर का खिताब जीतने वाले मेसी ने बार्सिलोना के लिए अब तक खेले गए 602 मैचों में 523 गोल दागे हैं.

अपने एक बयान में मेसी ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य नियमित रूप से उपलब्धियां हासिल करना और इतिहास बनाना है.’

मेसी 13 साल की उम्र में बार्सिलोना के साथ जुड़ गए थे और वह क्लब के साथ आठ स्पेनिश लीग खिताब और चार चैंपियंस लीग खिताब जीत चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement