Advertisement

अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू कुछ खास नहीं रहा, मुंबई को नहीं दिला सके जीत

बाएं हाथ के उभरते हुए तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने शुक्रवार को मुंबई में हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ई लीग ग्रुप मैच में मुंबई की सीनियर टीम के लिए पदार्पण किया.

Arjun Tendulkar (Getty) Arjun Tendulkar (Getty)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • अर्जुन ने मुंबई की सीनियर टीम के लिए पदार्पण किया
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ उतरे
  • ... लेकिन इस मैच में वह टीम को जीत नहीं दिला सके

बाएं हाथ के उभरते हुए तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने शुक्रवार को मुंबई में हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ई लीग ग्रुप मैच में मुंबई की सीनियर टीम के लिए पदार्पण किया. लेकिन हरियाणा के खिलाफ इस मैच में वह टीम को जीत नहीं दिला सके.

मुंबई के बीकेसी मैदान पर खेले गए मैच में मुंबई की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रनों पर आउट हो गई. हरियाणा ने दो विकेट गंवाकर 17.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन का यह पदार्पण कुछ खास नहीं रहा, जिन्होंने तीन ओवरों की गेंदबाजी में 34 रन खर्च कर एक विकेट लिया.

Advertisement

जूनियर तेंदुलकर ने हरियाणा के सलामी बल्लेबाज चैतन्य विश्नोई (4) को विकेटकीपर आदित्य तारे के हाथों कैच कराकर मुंबई की सीनियर टीम के लिए अपना पहला विकेट लिया.

अर्जुन को हालांकि बल्लेबाजी के दौरान एक भी गेंद का सामना करने का मौका नहीं मिला क्योंकि पूरी टीम 19.3 ओवरों में आउट हो गई. हिमांशु राणा ने 53 गेंदों में नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर हरियाणा की जीत सुनिश्चित कर दी.

देखें: आजतक LIVE TV

तेंदुलकर जूनियर को एक अन्य तेज गेंदबाज कृतिक हनागावाड़ी के साथ मुंबई की टीम में शामिल किया गया है. जिसका चयन सलिल अंकोला की अगुवाई वाली चयन समिति ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कुल 22 खिलाड़ियों को चुने जाने की अनुमति के बाद कियाय

अर्जुन मुंबई के लिए विभिन्न उम्र के ग्रुप टूर्नामेंट में खेलते रहे हैं और वह उस टीम का भी हिस्सा थे, जो आमंत्रण टूर्नामेंट खेलती है. अर्जुन को भारत की राष्ट्रीय टीम के नेट में भी गेंदबाजी करते हुए देखा गया और उन्होंने 2018 में श्रीलंका का दौरा करने वाली अंडर-19 टीम में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement