Advertisement

एशियाड के पदकवीरों से बोले आर्मी चीफ- ओलंपिक में पूरा दम दिखाना

भारत ने इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में हुए 18वें एशियाई खेलों में रिकॉर्ड 69 पदक हासिल किए. इसके साथ ही पदकों के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार हुआ. 2010 ग्वांग्झू खेलों में भारत को 65 पदक मिले थे.

पदक विजेताओं के साख सेना प्रमुख पदक विजेताओं के साख सेना प्रमुख
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

सेना से जुड़े खिलाड़ियों ने देश के लिए बेहद सफल रहे एशियाई खेलों में 69 पदकों में से 11 जीते हैं, लेकिन सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने इसे 'सिर्फ ट्रेलर' करार देते हुए कहा है कि टोक्यो में होने वाले 2020 ओलंपिक में पूरी फिल्म दिखेगी.

सेना प्रमुख ने पदक विजेताओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कहा,‘मैं पूरे दल को बधाई देना चाहता हूं और मैं सिर्फ पदक विजेताओं के बारे में बात नहीं कर रहा हूं. कुछ ने पदक जीते और कुछ के प्रदर्शन में कमी रह गई, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं. एशियाड में सिर्फ ट्रेलर दिखा है और आपको ओलंपिक के दौरान पूरी फिल्म देखने को मिलेगी. यह मिशन ओलंपिक के लिए हमारा प्रयास है.’

Advertisement

PM मोदी बोले- पदक विजेता अब ओलंपिक पोडियम को बनाएं टारगेट

सेना प्रमुख ने कहा कि उन्हें आगामी बड़े खेल आयोजनों से और ज्यादा पदकों की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘इन खेलों में भारतीय सेना के 73 प्रतिनिधि थे, जिसमें 66 एथलीट और सात कोच शामिल थे. हमने 4 स्वर्ण और 4 रजत और 3 कांस्य पदक सहित 11 पदक जीते. मुझे और भी उम्मीद थी, लेकिन मैं निराश नहीं हूं. मुझे पता है कि वे कड़ी मेहनत करेंगे, देश के लिए कई और पुरस्कार जीतने के लिए और अधिक मेहनत करेंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement