Advertisement

ICC Rankings: चेन्नई में धुआंधार खेल से नंबर-5 ऑलराउंडर बने अश्विन

भारत के रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताजा विश्व रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं

R Ashwin claimed the 29th five-for of his Test career (@BCCI) R Ashwin claimed the 29th five-for of his Test career (@BCCI)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच में बल्ले और गेंद से किया शानदार प्रदर्शन
  • ऑलराउंडरों की सूची में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं
  • विराट कोहली बल्लेबाजों में 5वें स्थान पर बने हुए हैं

भारत के रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताजा विश्व रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों में पांचवें स्थान पर बने हुए हैं.

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में दूसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में 106 बनाए तथा मैच में 8 विकेट लिये. भारत ने यह मैच 317 रनों से जीता था. ऑलराउंडरों की सूची में उनके 336 अंक हैं. इस सूची में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (407) अंक शीर्ष पर हैं. उनके बाद अश्विन के स्पिन जोड़ीदार रवींद्र जडेजा (403 अंक), इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (397) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (352) का नंबर आता है.

Advertisement

गेंदबाजों की सूची में 34 साल के अश्विन 804 अंकों के साथ सातवें स्थान पर बने हुए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह 761 अंक लेकर 8वें स्थान पर हैं. बुमराह को चेन्नई टेस्ट में विश्राम दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (908 अंक) इस सूची में शीर्ष पर हैं.

चेन्नई में शून्य और 62 रन की पारियां खेलने वाले कोहली बल्लेबाजों की सूची में 838 अंक लेकर पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (919 अंक) शीर्ष पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (891) दूसरे स्थान पर हैं. एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई मार्नस लाबुशेन (878) तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (869) चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. चेन्नई टेस्ट में उन्होंने 6 और 33 रन बनाए थे. भारत के चेतेश्वर पुजारा चेन्नई में 21 और 7 रन ही बना पाए थे और वह 727 अंकों के साथ 8वें स्थान पर खिसक गए हैं.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement