Advertisement

ASIA कप: सुपर-4 में भारत फिर भिड़ेगा PAK से, 18 को कोरिया से मैच

भारत ने पूल मुकाबले में पाकिस्तान को 3-1 से मात दी थी.

पूल मैच में भारत-पाकिस्तान मुकाबला पूल मैच में भारत-पाकिस्तान मुकाबला
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

ढाका में चल रहे 10वें एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट का सुपर-4 लाइन अप तैयार है. अब भारत, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और पाकिस्तान के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए जंग होगी. दूसरे दौर से इनमें से शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. ये चारों टीमों के बीच तीन-तीन मुकाबले होंगे. टूर्नामेंट का फाइनल 22 अक्टूबर को खेला जाएगा.

पूल-ए में 9 अंक के साथ शीर्ष पर रही भारतीय टीम पहला मुकाबला पूल-बी में दूसरे स्थान पर रही द. कोरियाई (6अंक) टीम से 18 अक्टूबर को होगा. द. कोरिया सर्वाधिक चार बार एशिया कप खिताब जीत चुकी है. जबकि भारत दो बार चैंपियन बनने में कामयाब रहा है.

Advertisement

भारत का दूसरा मुकाबला 19 अक्टूबर को पूल-बी में शीर्ष (9 अंक) पर रही मलेशियाई टीम से होगी. दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पूल में एक भी मैच नहीं गंवाया है. मलेशिया अब तक एक बार भी एशिया कप का खिताब नहीं जीत पाया है.

भारतीय टीम का तीसरा मुकाबला एक बार फिर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 21 अक्टूबर को होगा. भारत ने पूल मुकाबले में पाकिस्तान को 3-1 से मात दी थी. वैसे पाकिस्तान तीन बार एशिया कप चैंपियन रह चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement