Advertisement

Asian Games Day-4: सरनोबत के गोल्ड के बाद वुशु में मिले 4 कांस्य पदक

एशियन गेम्स का चौथा दिन शूटिंग में मनु भाकेर मेडल नहीं जीत पाईं. राही सरनोबत ने गोल्ड जीतकर दिन का पहला पदक दिलाया. इसके बाद वुशु में भारत को पदक हासिल हुए.

एशियन गेम्स 2018 एशियन गेम्स 2018
अमित रायकवार
  • जकार्ता, पालेमबांग,
  • 22 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

भारत की युवा महिला निशानेबाज राही जीवन सरनाबोत ने 18वें एशियाई खेलों के चौथे दिन बुधवार को 25 मिटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. राही ने बेहद रोचक मुकाबले में थाईलैंड की नापशावान को शूटऑफ में 3-2 से हराया. दोनों खिलाड़ियों का स्कोर 34-34 से बराबर था. इसके बाद दो शूटऑफ में विजेता का फैसला निकला. 27 साल की निशानेबाज सरनोबत ने जकाबारिंग शूटिंग रेंज में खेलों के नए रिकॉर्ड के साथ सोने का तमगा जीता.

Advertisement

राही सरनोबत एशियाई खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. यह राही का इस स्पर्धा में पहला स्वर्ण पदक है. दक्षिण कोरिया की किम मिनजुंग तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य जीतने में सफल रहीं. भारत की ही मनु भाकेर 16 का स्कोर कर छठे स्थान पर रहीं.

वुशु: सेमीफाइनल में हारकर मिले 4 कांस्य पदक

भारत की महिला वुशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने सांडा की 60 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है. रोशिबिना को सेमीफाइनल में चीन की यिंगयिंग काई ने 1-0 से मात देकर फाइनल में जाने से रोक दिया और इसी कारण भारतीय खिलाड़ी को कांस्य पदक मिला. इसके अलावा पुरुष वर्ग में 56 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के संतोष कुमार को भी ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. उन्हें सेमीफाइनल में वियतनाम के खिलाड़ी ने ट्रोयोंग गियांग ने 2-0 से मात दी.

Advertisement

60 किलोग्राम भारवर्ग के एक और सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के सूर्य भानु प्रताप सिंह को 2-0 से शिकस्त मिली. उन्हें ईरान के इरफान ने मात दी. उन्हें भी कांस्य पदक मिला. इसके अलावा नरेंद्र ग्रेवाल को 65 किलोग्राम भारवर्ग में में शिकस्त झेलनी पड़ी. उन्हें भी ईरानी खिलाड़ी जफारी फोरोद ने 2-0 से शिकस्त दी.

18वें एशियाई खेलों में भारत ने अपने पदकों की कुल संख्या 15 कर ली है. 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत पदक तालिका में 7वें स्थान पर है.

पदक तालिका: TOP TEN

जिम्नास्टिक : चोट के कारण फाइनल से बाहर दीपा

भारत की स्टार जिम्नास्ट दीपा करमाकर घुटने की चोट के कारण आर्टिस्टिक टीम स्पर्धा के फाइनल में भाग नहीं लेंगी. दीपा लंबे समय से चोट की वजह तकलीफ में हैं और इसी कारण ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में वो हिस्सा नहीं ले पाई थीं.

50 मीटर राइफल-3 पोजीशन फाइनल से बाहर अंजुम, गायत्री

भारतीय महिला निशानेबाज अंजुम मौदगिल और गायत्री नित्यानंदम ने 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल से बाहर हो गईं. अंतिम सूची में अंजुम को नौवां और गायत्री को 17वां स्थान हासिल हुआ.

टेनिस : पुरुष युगल के सेमीफाइनल में बोपन्ना-शरण

भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने पुरुष युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. बोपन्ना और शरण की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मैच में एक घंटे और 16 मिनट तक चले मुकाबले में ताइवान की चेनपेंग सी और हुआ सुंग यांग के खिलाफ 6-3, 5-7, 10-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

Advertisement

महिला एकल के सेमीफाइनल में अंकिता

भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.अंकिता ने हांग कांग की खिलाड़ी यूडीस को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से मात देकर पदक पक्का किया.

प्री-क्वार्टर फाइनल में हारीं अंकिता-प्रार्थना

भारत की टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना और उनकी जोड़ीदारप्रार्थना थांबोर को महिला युगल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. अंकिता और प्रार्थना को कजाकिस्तान की गोजल एनीटडिनोवा और एना डानिलिना की जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दी.

पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में हारे रामकुमार

भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामानाथन को पुरुष एकल वर्ग प्री-क्वार्टर फाइनल में निराशा हाथ लगी. रामकुमार को पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के जुराबेक कारिमोव ने 6-3, 4-6, 3-6 से शिकस्त दी.

तैराकी : 4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में भारत को निराशा

भारतीय पुरुष टीम को 4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले स्पर्धा के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. एरोन एंजेल डिसूजा, अंशुल कोठारी, सजन प्रकाश और वीरधवल खड़े की टीम फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और आठवें पायदान पर रही.

100 मीटर बटरफ्लाई के फाइनल से बाहर सजन, मणि

भारत के सजन प्रकाश और मणि अविनाश ने पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई तैराकी स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाए. सजन को अंतिम सूची में 12वां, वहीं मणि को 26वां स्थान हासिल हुआ. इस स्पर्धा के हीट-1 में हालांकि, मणि ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 56.98 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया था.

Advertisement

बुधवार को गोल्ड मेडल शूटर राही सरनोबत ने दिलाया.

तीरंदाजी : ज्योति ने भारत को दिलाया दूसरा स्थान

भारतीय महिला तीरंदाज ज्योति ने कंपाउंड स्पर्धा के रैंकिंग राउंड में अपनी टीम को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया. इस स्पर्धा में ज्योति ने कुल 705 अंक हासिल करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. इसके अलावा, इस स्पर्धा में अन्य भारतीय महिला तीरंदाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.

कुश्ती : पदक से चूके गुरप्रीत

भारतीय पहलवान गुरप्रीत सिंह रेपेचेज राउंड-2 में मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए. ग्रीकोरोमन में पुरुषों की 77 किलोग्राम भारवर्ग में गुरप्रीत को चीन के पहलवान बिन यांग ने 8-1 से मात दी.

रेपेचेज राउंड में हारकर पदक दौड़ से बाहर हरदीप

भारतीय पहलवान हरदीप सिंह पदक हासिल करने के लिए मिले दूसरे मौके में भी चूक गए. हरदीप को रेपेचेज राउंड-2 में उज्बेकिस्तान के पहलवान जाहोनगिर तुरदीव ने 6-1 से शिकस्त दी.

क्वार्टर फाइनल से बाहर नवीन

भारतीय पहलवान नवीन को 130 किलोग्राम भारवर्ग ग्रीकोरोमन स्पर्धा में हार मिली है. स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन के पहलवान मेंग लिंगझे ने नवीन को 4-1 से मात दी. इस हार के कारण नवीन क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सके हैं.

नौकायन : रेपेचेज में भारत का अच्छा प्रदर्शन

Advertisement

भारतीय खिलाड़ियों को नौकायन के रेपेचेज राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्पर्धाओं के फाइनल में प्रवेश किया. पुरुष खिलाड़ियों ने लाइटवेट डबल स्कल्स और लाइटवेट ऐट स्पर्धा जबकि महिलाओं ने वुमन फोर स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई.

जिम्नास्टिक : पदक से चूकी भारतीय महिला टीम

भारतीय महिला टीम आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक के फाइनल में हार गई. फाइनल में भारत ने 138.050 अंक हासिल करते हुए सातवां पायदान हासिल किया. इस स्पर्धा में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था.

वॉलीबाल : भारतीय पुरुष टीम को मिली हार

भारत की पुरुष वॉलीबाल टीम को कतर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. कतर ने भारत को पूल-एफ के मैच में 3-0 से शिकस्त दी. भारत की यह दो मैचों में पहली हार है। उसने अपने पहले मैच में हांग कांग को 3-0 से मात दी थी. भारत अपने ग्रुप में तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement