Advertisement

Asian Games: पहलवान दिव्या के कांस्य से भारत के 10 पदक पूरे

18वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन भारत ने अपने पदकों की कुल संख्या 10 कर ली है. मंगलवार को भारत ने 5 पदक जीते. जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

एशियन गेम्स 2018: सौरभ चौधरी (बीच में), दाएं अभिषेक वर्मा एशियन गेम्स 2018: सौरभ चौधरी (बीच में), दाएं अभिषेक वर्मा
अमित रायकवार
  • जकार्ता, पालेमबांग,
  • 21 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

भारत को 18वें एशियाई खेलों में मंगलवार को यहां पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल हुआ. भारत के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ ने पदार्पण करने के साथ ही स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. यह भारत की झोली में तीसरे दिन गिरा पहला और कुल तीसरा स्वर्ण पदक है.

इसके अलावा इस स्पर्धा में एक अन्य निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया. सौरभ ने एशियाई खेलों में इस स्पर्धा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 240.7 अंक हासिल किए और सोना जीता. अभिषेक ने फाइनल में शीर्ष-3 में जगह बनाई और अंत में कुल 219.3 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता. जापान के मत्सुदा तोमोयुकी ने 239.7 अंक के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया.

Advertisement

संजीव ने जीता 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन का सिल्वर

निशानेबाज संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन स्पर्धा का सिल्वर मेडल अपने नाम किया. संजीव ने 452.7 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल कर रजत पर कब्जा जमाया. संजीव का यह एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में जीता गया पहला पदक है.

सेपक टाकरा : भारत ने जीता पहला पदक

भारत ने पुरुष रेगू टीम स्पर्धा में यहां गत विजेता थाइलैंड से हारने के बावजूद एशियाई खेलों में सेपक टाकरा में अपना पहला पदक जीता. भारत की पुरुष रेगू टीम थाइलैंड से 0-2 से हार गई, लेकिन उसने कांस्य जीता क्योंकि सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को पदक दिया जाता है.

महिला कुश्ती : दिव्या ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

दिव्या काकरान ने 68 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल स्पर्धा में  कांस्य पदक अपने नाम किया है. दिव्या ने कांस्य पदक मैच में चीनी ताइपे की चेन वेनलिंग को 10-0 से तकनीकी दक्षता के आधार पर मात देकर अपने पहले ही एशियाई खेलों में पदक जीता. दिव्या को मंगोलिया की पहलवान तुमेनटसेटसेग शारखु ने क्वार्टर फाइनल में 11-1 से मात दी थी.

Advertisement

अब तक भारत की झोली में 10 मेडल आ चुके हैं. सौरभ से पहले कुश्ती में बजरंग पूनिया और विनेश फोगोट ने गोल्ड मेडल हासिल किया. पदक तालिका में भारत 7वें स्थान पर है.

पदक तालिका: TOP TEN

शूटर संजीव राजपूत (बाएं)

वुशु : रोशिबिना देवी ने किया पदक पक्का

भारत की रोशिबिना देवी ने वुशु की सांडा स्पर्धा में महिलाओं के 60 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाकर कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है. भारतीय खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान की मुबाश्रा को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से मात दी. सेमीफाइनल में रोशिबिना का सामना बुधवार को चीन की यिंगयिंग काई से होगा.

वोल्ट में नाकाम रहीं दीपा लेकिन बीम के फाइनल में प्रवेश किया

जिम्नास्ट दीपा कर्माकर एशियाई खेलों में जिम्नास्टिक की वोल्ट स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं. लेकिन उन्होंने बैलेंस बीम के फाइनल में प्रवेश किया. इसके अलावा भारत ने टीम स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई.

नौकायन: एकल स्कल्स के फाइनल में दत्तु

भारतीय खिलाड़ी दत्तु भोनाकल ने नौकायन प्रतियोगिता में पुरुषों की एकल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. रेपेचेज में मिले अवसर पर दत्तु ने संघर्ष करते हुए सात मिनट और 45.71 सेकेंड का समय निकालकर फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement

कबड्डी : भारतीय पुरुष टीम ने थाईलैंड को 49-30 से मात दी

भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने थाईलैंड को 49-30 से मात दी. ग्रुप-ए में शामिल भारतीय टीम की यह तीसरी जीत है. भारत ने इससे पहले, श्रीलंका को 44-28 से और बांग्लादेश को 50-21 से करारी शिकस्त दी थी. हालांकि दक्षिण कोरिया के हाथों संघर्षपूर्ण मुकाबले में उसे 23-24 से हार का सामना करना पड़ा था.

भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को हराया

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने अपने तीसरे मैच में भी जीत हासिल की. भारत ने श्रीलंका को 38-12 से मात दी और ग्रुप-ए में छह अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. इसके अलावा भारतीय महिला टीम ने आज ही इंडोनेशिया को 54-22 से शिकस्त दी.

तीरंदाजी : महिला रिकर्व टीम के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत

दीपिका कुमारी, प्रोमिला देमेरी और अंकिता भकत की भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने महिलाओं की रिकर्व टीम तीरंदाजी स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. प्री-क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला टीम का सामना मंगोलिया से होगा.

टेनिस : बोपन्ना-अंकिता प्री-क्वार्टर फाइनल में

भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और अंकिता रैना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिश्रित युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. बोपन्ना-अंकिता की जोड़ी ने अंतिम-32 के मैच में कोरिया के जेमून किम और नारी किम की जोड़ी बेहद कड़े मुकाबले में 6-3, 3-6, 11-9 से मात दी.

Advertisement

पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना-शरण

भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण पुरुष युगल वर्ग स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. बोपन्ना और शरण की जोड़ी ने पुरुष युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड के नुतानोन कदचापनन और विशाया त्रोंगचारोएनचेकुल की जोड़ी को 6-3, 6-1 से शिकस्त दी.

पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में सुमित-रामकुमार

भारत के सुमित नागल और रामकुमार रामानाथन ने पुरुष युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सुमित और रामकुमार ने प्री-क्वार्टर फाइनल में ताइवान के चेन टी और पेंग सियेनइन की जोड़ी को मात दी. भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला सीधे सेटों में 7-6(5), 7-6(2) से जीता.

महिला टेनिस : क्वार्टर फाइनल में अंकिता

भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना महिला एकल वर्ग टेनिस स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अंकिता ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की होजोमी एरी को मात दी. अंकिता ने होजोमी को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात दी.

महिला एकल वर्ग प्री-क्वार्टर फाइनल में हारीं करमन

भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी करमान कौर थंडी को महिला एकल वर्ग टेनिस स्पर्धा में निराशा हाथ लगी. करमन को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर बाहर होना पड़ा.

टेनिस : मिश्रित युगल के प्री-क्वार्टर में हारे शरण-करमन

Advertisement

भारतीय टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण और करमन कौर थंडी मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. भारतीय जोड़ी को प्री-क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर नेदोवयेसोव और एना दानिलिना से हार का सामना करना पड़ा. कजाकिस्तान की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 6-4, 3-6, 10-5 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

कुश्ती : मनीष चोट के कारण पदक से चूके

ग्रीकोरोमन के 67 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में मनीष कांस्य पदक जीत सकते थे, लेकिन क्वार्टर फाइनल में लगी चोट के कारण वह रेपचेज राउंड में नहीं खेल पाए और इस तरह उनके पास से पदक जीतने का मौका चला गया.इसके अलावा ज्ञानेंद्र 60 किलोग्राम भारवर्ग ग्रीकोरोमन स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के इस्लोमजोन बाखरामोव ने एकतरफा मुकाबले में 0-5 से हार गए.

कुश्ती : 76 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में हारीं किरण

किरण बिश्नोई को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. किरण को 76 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल स्पर्धा में किर्गिजस्तान की मेडेट आइपेरी ने 4-2 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

तैराकी : 01 सेकेंड से कांस्य पदक से चूके वीरधवल

भारत के पुरुष तैराक वीरधवल खाड़े 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में सिर्फ .01 सेकेंड से पदक से चूक गए. भारतीय तैराक ने इस स्पर्धा के फाइनल में 22.47 सेकेंड का समय निकाला.

Advertisement

वॉलीबाल : वियतनाम से हारीं भारतीय महिलाएं

भारतीय महिला वॉलीबाल टीम को पूल-बी के मैच में वियतनाम ने 3-0 से मात दी. इससे पहले भारतीय टीम रविवार को कोरिया ने 3-0 से हराया था. वियतनाम की टीम ने पहले सेट में भारत को 25-18, दूसरे सेट में 25-22 और तीसरे सेट में 25-13 से मात दी.

निशानेबाजी : ट्रैप मिश्रित टीम स्पर्धा की पदक दौड़ से बाहर भारत

श्रेयसी सिंह और लक्ष्य निशानेबाजी की ट्रैप मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं. भारतीय ट्रैप टीम ने क्वालिफिकेशन में 142 अंक हासिल कर पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था.

हैंडबाल : महिला टीम को मिली चौथी हार

भारतीय महिला हैंडबाल टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. ग्रुप-ए के मैच में उत्तरी कोरिया ने भारत को 49-19 के अंतर से मात दी. भारत ने अभी तक चार मैच खेले हैं और चारों मैचों में उसे हार मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement