Advertisement

रेडलाइट इलाके में पकड़े गए जापानी खिलाड़ी 1 साल के लिए निलंबित

खिलाड़ियों को रेड लाइट इलाके में जापानी टीम की जर्सी में देखा गया था. इसे जापान के लिए बड़ी फजीहत की तरह देखा गया. ये खिलाड़ी अब एक साल तक किसी आधिकारिक टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेंगे.

जापानी बास्केटबॉल खिलाड़ी जापानी बास्केटबॉल खिलाड़ी
विश्व मोहन मिश्र
  • टोक्यो,
  • 29 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

जापान के चार बास्केटबॉल खिलाड़ियों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. उन्हें यौन कर्मियों को पैसे देने के आरोप में एशियन गेम्स से पहले ही निकाल दिया गया था.

जापानी बास्केटबॉल संघ के प्रमुख युको मित्सुया ने बताया कि खिलाड़ी एक साल तक किसी आधिकारिक टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी इस हरकत से जापान की साख को ठेस पहुंची है.

Advertisement

रेड लाइट एरिया में दिखे जापान के 4 खिलाड़ी, एशियाई खेलों से किए गए बाहर

इन खिलाड़ियों को अपनी टीम की जर्सी में जकार्ता के बदनाम रेडलाइट इलाके में पकड़ा गया था. उन्हें तुरंत स्वदेश भेज दिया गया. इन खिलाड़ियों को एक दलाल महिलाओं के साथ होटल ले गया, लेकिन जापान के एक अखबार के रिपोर्टर ने उन्हें देखा और यह खबर छाप दी .

टोक्यो ओलंपिक 2020 की तैयारी में जुटे जापान की इस घटना से काफी किरकिरी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement