Advertisement

Asian Games: दुती 200 मीटर के फाइनल में, हिमा दास डिस्क्वालिफाई

महिलाओं की 200 मीटर सेमीफाइनल रेस में गलत शुरुआत के चलते हिमा दास को डिस्क्वालिफाई होना पड़ा. जबकि दुती चंद फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं. 

दुती चंद और हिमा दास दुती चंद और हिमा दास
अमित रायकवार
  • जकार्ता,
  • 28 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

दुती चंद ने महिलाओं की 200 मीटर के फाइनल में जगह बनाकर एशियाई खेलों में दूसरे पदक की तरफ कदम बढ़ाया है. लेकिन हिमा दास को गलत शुरुआत के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया.

महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने वाली दुती ने 200 मीटर के सेमीफाइनल में 23.00 सेकेंड के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ फाइनल में जगह बनाई. यह उनके क्वालिफिकेशन राउंड के समय से बेहतर प्रदर्शन है. दुती शुरू में तीसरे स्थान पर थीं, लेकिन अंतिम 50 मीटर में उन्होंने एडिडियोंग ओडियोंग (23.01) और लिंगवेई कोंग (23.32) को पीछे छोड़ा.

Advertisement

महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में रजत पदक विजेता हिमा सेमीफाइनल की हीट नंबर दो में दौड़ के लिए तैयार थी, लेकिन गलत शुरुआत के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा. उन्होंने इस गलती की भरपाई 4x400 मीटर मिश्रित रिले में की. इस स्पर्धा को पहली बार एशियाई खेलों में शामिल किया गया है, जिसमें भारत ने सिल्वर मेडल जीता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement