Advertisement

देखेंः एशियाई साइकिलिंग रेस में ट्रैक पर हादसा, तीन एथलीट जख्मी

नई दिल्ली में चल रहे एशियन ट्रैक चैंपियनशिप के दूसरे दिन साइकिल रेस के बीच एक हादसा हो गया. रेस के बीच एक साइकल सवार का संतुलन बिगड़ने से तीन साइकिल सवार हादसे के शिकार हो गए.

साइकिल मुकाबले में तीन घायल साइकिल मुकाबले में तीन घायल
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

नई दिल्ली में चल रही एशियन ट्रैक चैंपियनशिप के दूसरे दिन साइकिल रेस के बीच एक हादसा हो गया. रेस के बीच एक साइकिल सवार का संतुलन बिगड़ने से तीन साइकिल सवार हादसे का शिकार हो गए.

साइकिल रेस के जूनियर मेन्स सिक्स लैप मुकाबले के दौरान इरान के कसारा, मलेशिया के अलिफ एमन और साउथ कोरिया के जिनसिक यांग हादसे की जद में आ गए. ये फाइनल मुकाबला इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में हो रहा था.

Advertisement

इन तीनों प्रतियोगियों को हादसे के फौरन बाद लोक नारायण जय प्रकाश नारायण अस्पताल ले जाया गया. कुछ देर अस्पताल में जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चैंपियनशिप के मीडिया मैनेजर नितिन आर्या ने बताया कि कोरियाई प्रतियोगी की कॉलर बोन में फ्रैक्चर हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement