Advertisement

स्प्रिंटर हिमा दास बनने जा रहीं DSP, असम सरकार का फैसला

भारत की युवा स्प्रिंटर हिमा दास को असम सरकार ने डीएसपी के पद पर नियुक्त करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी गई है.

Hima Das (Getty) Hima Das (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी गई है
  • खेल मंत्री रिजिजू ने सीएम सर्बानंद सोनोवाल का आभार प्रकट किया है
  • हिमा की नजरें टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने पर हैं

भारत की युवा स्प्रिंटर हिमा दास को असम सरकार ने डीएसपी के पद पर नियुक्त करने का फैसला किया है. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया. 

कैबिनेट ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में श्रेणी-1 और श्रेणी-2 में खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए एकीकृत खेल नीति में संशोधन किया है. ओलंपिक, एशियन गेम्स और राष्ट्रमंडल खेलों में राज्य के पदक विजेताओं को श्रेणी-1 में नियुक्त किया जाएगा. वहीं, विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की नियुक्ति श्रेणी-2 में की जाएगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी गई है. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी ट्वीट कर हिमा दास की नियुक्ति पर खुशी जाहिर की है. रिजिजू ने इसके लिए सर्बानंद सोनोवाल का आभार प्रकट किया है.

‘धिंग एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर 21 साल की हिमा फिलहाल एनआईएस पटियाला में अभ्यास कर रही हैं और उनकी नजरें टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने पर हैं.

रिजिजू ने कहा, ‘बहुत से लोग पूछ रहे हैं कि हिमा के खेल करियर का क्या होगा. वह ओलंपिक की तैयारी कर रही हैं और भारत के लिए खेलती हैं. नौकरियां करने वाले हमारे कई एलीट खिलाड़ी खेल जारी रखे हुए हैं. संन्यास के बाद भी वे खेलों को बढ़ावा देने में योगदान देते हैं.’

फर्राटा धाविका हिमा दास ने 2018 में फिनलैंड में हुए आईएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण जीत कर इतिहास रचा था. हिमा ने फाइनल में 51.46 सेकेंड का समय निकालते हुए जीत हासिल की थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें -  हिमा दास को मिली एक और कामयाबी, एक महीने में जीता पांचवां गोल्ड मेडल 

आईएएएफ (IAAF) अंडर-20 चैम्पियनशिप में सभी आयु वर्गो में स्वर्ण जीतने वाली वह भारतीय महिला और पहली भारतीय एथलीट बन गई थीं. 

हिमा ने 2019 में पांच स्वर्ण पदक जीते थे. उन्होंने 52.09 सेकेंड (400 मीटर) का समय निकालकर नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में अपना पांचवां पदक जीता था. हिमा टाबोर ग्रां प्री में 200 मीटर में स्वर्ण जीत चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement