Advertisement

IND vs AUS: वॉर्नर और पुकोवस्की की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी, जो बर्न्स हुए बाहर

टीम इंडिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट के लिए डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है. खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को बाहर कर दिया गया है.

David Warner (File) David Warner (File)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स
  • बर्न्स चार पारियों में महज एक अर्धशतक बना सके
  • ग्रोइन की चोट के कारण पहले दो टेस्ट से बाहर रहे वॉर्नर

टीम इंडिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट के लिए डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है. खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को बाहर कर दिया गया है. बर्न्स चार पारियों में महज एक अर्धशतक बना सके. एडिलेड में उन्होंने 8 और नाबाद 51 रन बनाए थे, जबकि मेलबर्न में वह 0 और 4 पर आउट हो गए थे.

Advertisement

एडिलेड टेस्ट गंवाने के बाद भारत ने मेलबर्न टेस्ट जीता. ग्रोइन की चोट के कारण पहले दो टेस्ट से बाहर रहे वॉर्नर अब फिट हैं. वहीं, दूसरे अभ्यास मैच में सिर में चोट लगने के बाद पुकोवस्की भी अब सिडनी टेस्ट खेलने के लिए फिट हैं.

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा, ‘जो बर्न्स को टीम से बाहर किया गया है जो ब्रिस्बेन हीट्स के लिए खेलेंगे. वह अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे. डेविड वॉर्नर, विल पुकोवस्की और सीन एबोट गुरुवार को मेलबर्न में टीम से जुड़ेंगे.’ तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से शुरू होगा.

देखें: आजतक LIVE TV 

ऑस्ट्रेलियाई टीम : टिम पेन (कप्तान), सीन एबोट, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पेटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement