Advertisement

बॉक्सिंग डे टेस्ट: मेलबर्न में फैंस को मिली छूट, अब इतने दर्शक देखेंगे मैच

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे क्रिकेट टेस्ट के लिए दर्शकों की संख्या प्रतिदिन 30,000 भी हो सकती है. विक्टोरिया सरकार ने गुरुवार को दर्शक संख्या पर लगी पाबंदी में कुछ रियायत दी.

Melbourne Cricket Ground (File) Melbourne Cricket Ground (File)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 से 30 नवंबर के बीच मेलबर्न में
  • दर्शकों की संख्या पर लगी पाबंदी में कुछ रियायत दी गई
  • वहां कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे क्रिकेट टेस्ट के लिए दर्शकों की संख्या प्रतिदिन 30,000 भी हो सकती है. विक्टोरिया सरकार ने गुरुवार को दर्शकों की संख्या पर लगी पाबंदी में कुछ रियायत दी.

कोरोना महामारी के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया सीमित ओवरों की सीरीज के जरिए मैदान पर दर्शक लौटे. बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 से 30 नवंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाता है. पहले इसमें प्रतिदिन 25 प्रतिशत यानी 25,000 दर्शकों के प्रवेश की अनुमति थी. अब दर्शकों की संख्या बढ़ाकर 30,000 कर दी गई है.

Advertisement

पिछले 40 दिनों में प्रांत में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने ट्वीट किया, ‘हमें खुशी है कि इतने सारे दर्शकों का एमसीजी पर स्वागत करेंगे. खासकर तब, जब विक्टोरिया के लिए यह साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा.’ 

देखें: आजतक LIVE TV 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर को एडिलेड में दिन-रात के टेस्ट से शुरू होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement