Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन: तीसरे दौर में केर्बर और शारापोवा होंगी आमने-सामने

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा और जर्मनी की एंजेलीक केर्बर ने गुरुवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है. अपने-अपने मुकाबले जीतने वाली ये दोनों खिलाड़ी अब महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में आमने-सामने होंगी.

एंजेलीक केर्बर और मारिया शारापोवा एंजेलीक केर्बर और मारिया शारापोवा
अमित रायकवार/IANS
  • मेलबर्न ,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा और जर्मनी की एंजेलीक केर्बर ने गुरुवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है. अपने-अपने मुकाबले जीतने वाली ये दोनों खिलाड़ी अब महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में आमने-सामने होंगी.

शारापोवा बनाम केर्बर

केर्बर ने दूसरे दौर में क्रोएशिया की डोना वेकिक को और शारापोवा ने लातविया की एनास्तासीजा सेवास्तोवा को मात दी. साल 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली शारापोवा ने सेवास्तोवा को 6-1, 7-6 (7-4) से मात दी.

Advertisement

केर्बर के खिलाफ मुकाबला बेहद मुश्किल

शारापोवा ने मैच के बाद कहा, 'आप जानते हैं कि आज गर्मी थी. मैंने दो सेट में वो किया, जो मुझे करना था. मैंने यह एक ऐसी खिलाड़ी के खिलाफ किया, जो पिछले दो साल से मेरे लिए परेशानी का कारण बनी हुई थीं. तीसरे दौर के बारे में मैं कुछ कह नहीं सकती, लेकिन मैं जीत की हकदार हूं.' दूसरी ओर केर्बर ने 70 मिनट के भीतर वेकिक को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से मात दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement