Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन में गर्मी, चक्कर खाकर गिर रहे हैं खिलाड़ी

फ्रांस की महिला खिलाड़ी एलिजे कोर्नेट अपने तीसरे दौर के मैच के दौरान गर्मी से थकान के कारण अचानक कोर्ट पर गिर गईं.

गर्मी से राहत के उपाय करते खिलाड़ी गर्मी से राहत के उपाय करते खिलाड़ी
विश्व मोहन मिश्र
  • मेलबर्न ,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

ऑस्ट्रेलियन ओपन में शुक्रवार को अत्यधिक गर्मी ने स्टार खिलाड़ियों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. इस कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. इसमें ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजन में तब्दीली की अटकलें भी खड़ी हो गई हैं.

एजेंसी के मुताबिक टेलीविजन के कमेंटेटरों का कहना है कि यह देखना काफी मुश्किल है. फ्रांस की महिला खिलाड़ी एलिजे कोर्नेट अपने तीसरे दौर के मैच के दौरान गर्मी से थकान के कारण अचानक कोर्ट पर गिर गईं.

Advertisement

वह जर्मनी की खिलाड़ी एलिसे मर्टेस के खिलाफ मैच खेल रही थीं. कोर्ट पर चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और इसके बाद कोर्नेट ने अपना मैच खेलना शुरू किया. वह मर्टेस के खिलाफ तीसरे दौर का मैच 7-5, 6-4 से हार गईं.

ऑस्ट्रेलियन ओपन: तीसरे दौर में केर्बर और शारापोवा होंगी आमने-सामने

आधिकारिक रूप से ऑस्ट्रेलियन ओपन के पास गर्म तापमान से संबंधित नीति है, जो 40 डिग्री सेल्सियस तापमान होने और नमी का स्तर 32.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने पर इस्तेमाल की जाती है.

इस मामले में खेलों को आउटर कोर्ट में खेलना बंद कर दिया जाता है और मैच छत से ढके कोर्ट में खेले जाते हैं. मेलबर्न में शुक्रवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इस कारण से कुछ खिलाड़ियों ने इससे होने वाली परेशानी के बारे में भी बताया.

Advertisement

हार के बाद होटल में ही कोहली ने की मीटिंग, कई खिलाड़ियों को अलग से समझाया

सर्बिया के स्टार खिलाड़ी और छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुके नोवाक जोकोविक ने गुरुवार को कहा, "हर चीज की सीमा होती है. फिट होने और सही होने की सहनशीलता भी होती है.'

जोकोविक के अलावा वर्ल्ड नंबर-1 राफेल नडाल ने भी इस विषय पर चिंता जाहिर की और आयोजकों से कोर्टों को ढकने का आग्रह किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement