Advertisement

Australian Open: वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच के चौथे दौर में उतरने पर सस्पेंस

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के 9वें ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने के अभियान को झटका लगा है. तीसरे दौर के मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण वह परेशान हैं.

Novak Djokovic (Getty) Novak Djokovic (Getty)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • चौथे दौर में जोकोविच को मिलोस राओनिच का सामना करना है
  • ... पर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण जोकोविच का खेलना तय नहीं

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के 9वें ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने के अभियान को झटका लगा है. तीसरे दौर के मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण वह परेशान हैं.

जोकोविच ने शुक्रवार को 5 सेट तक चले मुकाबले में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ लगातार 17वीं जीत दर्ज करने के बाद कहा कि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह शायद अगला मैच नहीं खेल सकेंगे. चौथे दौर में उन्हें रविवार को मिलोस राओनिच का सामना करना है.

Advertisement

मैच के दौरान चोटिल होने के कारण जोकोविच को चिकित्सकों की मदद लेनी पड़ी, जिसके लिए उन्होंने मेडिकल टाइम आउट लिया था. चोटिल होने के बाद भी उन्होंने इस मैच को 7-6, 6-4, 3-6, 4-6, 6-2 से जीता।

चोट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘फिलहाल जो पता चला है, यह मांसपेशियों में खिंचाव है. मुझे पता नहीं है मैं इससे उबर (टूर्नामेंट के लिए) पाऊंगा या नहीं.’ राओनिच के खिलाफ अगले मैच के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं कोर्ट में उतर पाऊंगा या नहीं.’

... उलटफेर का शिकार हो सकते थे

नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उलटफेर का शिकार हो सकते थे, लेकिन उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए तीसरे दौर का मुकाबला जीता. जोकोविच उस समय अमेरिका के 27वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज से दो सेट से आगे चल रहे थे, लेकिन उनके पेट के दाहिने ओर तेज चोट लगी और वह अपना हाथ नहीं उठा पा रहे थे.

Advertisement

ऐसा लग रहा था कि 8 बार के चैम्पियन जोकोविच रिटायर हो जाएंगे, क्योंकि फ्रिट्ज ने अगले दोनों सेट जीत लिये थे.

इसी बीच एक होटल में कोरोना वायरस के नए स्टेन का मामला पाए जाने के बाद विक्टोरिया प्रांत में लॉकडाउन का फैसला लिया गया और दर्शकों को कोर्ट छोड़ने के निर्देश मिलने के कारण खेल दस मिनट रोकना पड़ा.

जोकोविच लौटे और 7-6, 6-4, 3- 6, 4-6, 6-2 से जीत दर्ज की. खाली स्टेडियम पर उनकी आवाज गूंजने लगी जब जीत के बाद राहत की सांस लेते हुए वह जोर से चिल्लाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement