Advertisement

AUS ओपन: क्वार्टर फाइनल में पहुंची बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी

मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में अमेरिका की वानिया किंग और क्रोएशिया के फ्रांको स्कुगोर की जोड़ी को मात दी.

रोहन बोपन्ना-टिमिया बाबोस रोहन बोपन्ना-टिमिया बाबोस
विश्व मोहन मिश्र
  • मेलबर्न,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार हंगरी की टिमिया बाबोस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने मंगलवार को मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में अमेरिका की वानिया किंग और क्रोएशिया के फ्रांको स्कुगोर की जोड़ी को मात दी.

साल के पहले ग्रैंड स्लैम में बोपन्ना-बाबोस ने एक घंटे और चार मिनट के भीतर दूसरे दौर में वानिया-फ्रांको की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया.

Advertisement

मिक्स्ड जबल्स के क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना-बाबोस का सामना अमेरिका की अबिगेल स्पियर्स और कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन कैबाल की जोड़ी से होगा.

बोपन्ना अब ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अकेले भारतीय बचे हैं. लिएंडर पेस, पूरव राजा, दिविज शरण और खुद बोपन्ना पुरुष युगल से तीसरे दौर में बाहर हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement