Advertisement

अजलान शाह हॉकी: भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत

भारत ने दबदबा बनाते हुए 25वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के राउंड रोबिन लीग मैच में मंगलवार को पाकिस्तान को 5-1 से हरा दिया.

भारत ने पाकिस्तान को 5-1 से हराया भारत ने पाकिस्तान को 5-1 से हराया
अमित कुमार दुबे/BHASHA
  • इपोह (मलेशिया),
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

भारत ने दबदबा बनाते हुए 25वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के राउंड रोबिन लीग मैच में मंगलवार को पाकिस्तान को 5-1 से हरा दिया. भारत की इस पिच पर पाकिस्तान के खिलाफ 6 साल में ये सबसे बड़ी जीत है. नई दिल्ली में 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 7-4 की जीत के बाद यह भारत की यह सबसे बड़ी जीत है. टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मनप्रीत सिंह ने चौथे मिनट में भारत को बढ़त दिलाई लेकिन सातवें मिनट में कप्तान मोहम्मद इरफान ने पाकिस्तान को बराबरी दिला दी.

Advertisement

मौकों को भारत ने भुनाया
इसके बाद हालांकि मैच में सरदार सिंह की अगुवाई वाली टीम छाई रही. एसवी सुनील ने 10वें और 41वें मिनट में दो मैदानी गोल दागे. तलविंदर सिंह ने इसके बाद 50वें मिनट में रिबाउंड पर भारत की ओर से चौथा गोल दागा जबकि रूपिंदर पाल सिंह ने 54वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को 5-1 से आगे किया. भारत की जीत का अंतर और बड़ा होता लेकिन रूपिंदर 55वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलने में नाकाम रहे जबकि 69वें मिनट में रैफरी ने रमनदीप के गोल को पहले स्वीकृति देने के बाद इसे नकार दिया.

बुधवार को भारत का न्यूजीलैंड से मुकाबला
इस जीत से भारत चार मैचों में नौ अंक के साथ राउंड रोबिन लीग तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया लगातार चौथी जीत से 12 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ाया जब उसने गत चैम्पियन न्यूजीलैंड को 1-0 से शिकस्त दी. न्यूजीलैंड के पांच मैचों में आठ अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैच का एकमात्र गोल कप्तान जेमी ड्वेयर ने दागा जिन्होंने रिबाउंड पर गोलकीपर को छकाते हुए गेंद को गोल में पहुंचाया. भारत अपने अगले मैच में बुधवार को पिछले चैम्पियन न्यूजीलैंड से भिड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement