Advertisement

कोरोना का कहर: बजरंग पूनिया की अपील- टालो टोक्यो ओलंपिक, छह महीने का वेतन दान करेंगे

पहलवान बजरंग पूनिया ने कोराना वायरस के संक्रमण से निपटने में मदद करने के लिए छह महीने के अपने वेतन को दान करने के साथ टोक्यो ओलंपिक खेलों को टालने की मांग की

बजरंग पूनिया बजरंग पूनिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

  • टोक्यो ओलंपिक का आयोजन संदेह के घेरे में
  • बजरंग पूनिया भारत के पदक दावेदारों में से एक

प्रतिभाशाली भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने कोराना वायरस के संक्रमण से निपटने में मदद करने के लिए छह महीने के अपने वेतन को दान करने के साथ टोक्यो ओलंपिक खेलों को टालने की मांग की. 25 साल के इस भारतीय पहलवान ने कहा कि कई देश ओलंपिक से नाम वापस ले चुके हैं और ऐसे में अगर इसका आयोजन होता है तो टूर्नामेंट का महत्व कम होगा.

Advertisement

बजरंग इन खेलों में भारत के पदक दावेदारों में से एक है. कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों के कारण हालांकि इसका आयोजन संदेह के घेरे में है. इस बीमारी से अब तक दुनियाभर में 15,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 3,00,000 से अधिक लोग इसके संक्रमण की चपेट में आए हैं.

विश्व चैम्पियनशिप (2019) के कांस्य पदक विजेता बजरंग रेलवे में अधिकारी के रूप में विशेष ड्यूटी (ओएसडी) पर तैनात हैं. बजरंग के छह महीने के वेतन दान करने की पहल का खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी समर्थन किया.

बजरंग ने ट्वीट किया, ‘मैंने अपना छह महीने का वेतन दान करने का फैसला किया है.’ बजरंग ने पीटीआई से कहा, ‘ओलंपिक से पहले हमें कोरोना वायरस से लड़ना होगा. यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है और यह 2-3 महीने तक जारी रहता है तो ओलंपिक को स्थगित करना पूरी तरह से सही रहेगा.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘अगर कोरोना वायरस का कहर जारी रहता है तो बहुत सारे देश अपने खिलाड़ियों को नहीं भेजेंगे. पहले से ही कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वे अपने खिलाड़ियों को नहीं भेजेंगे. ऐसे आयोजन का क्या फायदा.’

उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ भारत की समस्या नहीं है, यह एक वैश्विक मुद्दा है, जिससे पहले निपटने की जरूरत है.’ बजरंग सोनीपत के एक अपार्टमेंट में प्रशिक्षण ले रहे हैं, जबकि उनके कोच शाको बेंटिनिडिस जॉर्जिया के लिए रवाना हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- IOC के एक सदस्य का दावा-टोक्यो ओलंपिक स्थगित किया गया

महिला पहलवान के लिए विदेशी कोच एंड्रयू कुक भी कुछ दिन पहले अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कहा कि वह इन खेलों में देश की भागीदारी के बारे में चार सप्ताह में तय करेगा.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) पर खेलों को स्थगित करने का भारी दबाव है. इस बीच इन खेलों में पदक की एक अन्य दावेदार विनेश फोगाट ने कहा कि वह कड़ा अभ्यास कर रही हैं और उन्हें खेलों के स्थगित होने या नहीं होने की कोई चिंता नहीं. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने घर पर हूं और अब तक का प्रशिक्षण अच्छा रहा है. मेरे कुछ भी कहने से कुछ नहीं होगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement