Advertisement

अंडर-18 खिलाड़ियों के लिए बाउंसर पर लगेगा बैन? MCC ने शुरू की चर्चा

कन्कशन (सिर में चोट लगने से अचेत होने जैसी स्थिति) मामलों के एक विशेषज्ञ ने क्रिकेट अधिकारियों से 18 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों के खिलाफ बाउंसरों के उपयोग को प्रतिबंध करने की मांग की है.

Batsman ducks under a bouncer (File, Getty) Batsman ducks under a bouncer (File, Getty)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • कन्कशन मामलों के एक विशेषज्ञ ने मांग रखी है
  • MCC ने शॉर्ट पिच गेंद करने की अनुमति पर चर्चा शुरू की
  • 'हेलमेट सिर्फ फ्रैक्चर से बचाता है, कन्कशन से नहीं'

कन्कशन (सिर में चोट लगने से अचेत होने जैसी स्थिति) मामलों के एक विशेषज्ञ ने क्रिकेट अधिकारियों से 18 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों के खिलाफ बाउंसरों के उपयोग को प्रतिबंध करने की मांग की है. इस बीच क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने भी गेंदबाजों के शॉर्ट पिच गेंद करने की अनुमति पर चर्चा और परामर्श प्रक्रिया शुरू की है.

Advertisement

सिर की चोट से जुड़े अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान के मीडिया निदेशक माइकल टर्नर ने ब्रिटिश अखबार ‘द टेलीग्राफ’ से कहा, ‘जब आप युवा से वयस्क हो रहे होते हैं, तब आपके दिमाग का भी विकास हो रहा होता है और ऐसे में आप कन्कशन से बचना चाहेंगे. आप किसी भी उम्र में कन्कशन से बचना चाहेंगे, लेकिन यह युवाओं के लिए काफी खतरनाक हैं.’

उन्होंने कहा, ‘इस उम्र (किशोर) समूह के खिलाड़ियों को कन्कशन से बचाने के लिए नियमों में बदलाव कर इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए. इस मामले में अधिकारियों को गंभीरता से विचार करना चाहिए.’

टर्नर ने कहा कि हेलमेट सिर्फ फ्रैक्चर से बचाता है, कन्कशन से नहीं. उन्होंने कहा, ‘हेलमेट को सिर के फ्रैक्चर को रोकने के लिए तैयार किया गया है, कन्कशन रोकने के लिए नहीं. ऐसे में इससे निपटने का एक ही रास्ता है, अगर जरूर हो तो नियमों में बदलाव होना चाहिए.’

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV  

उन्होंने चेतावनी दी कि कम उम्र के क्रिकेटरों को सिर पर चोट लगने से दीर्घकालिक जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, ‘ युवाओं के दिमाग पर इसका अधिक गंभीर और दीर्घकालिक परिणाम होने की संभावना है, क्योंकि आपके दिमाग का भी विकास हो रहा होता है.'

टर्नर ने सुझाव दिया कि सीनियर क्रिकेटरों के साथ टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 18 साल से कम के खिलाड़ियों के माता-पिता को इसके बारे में पता होना चाहिए और इसके लिए उनकी सहमति प्राप्त की जानी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement