Advertisement

मेसी की हैट्रिक से बार्सिलोना ने 25वीं बार जीता LA LIGA खिताब

हफ्तेभर पहले ही बार्सिलोना ने स्पेन के कोपा डेल रे का खिताब अपने नाम किया था.

लियोनेल मेसी लियोनेल मेसी
विश्व मोहन मिश्र
  • मैड्रिड,
  • 30 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की हैट्रिक के साथ ही बार्सिलोना ने डिपोर्टिवो क्लब को 4-2 मात देकर स्पेनिश लीग ला लिगा खिताब अपने नाम कर लिया है. हफ्तेभर पहले ही बार्सिलोना ने स्पेन के कोपा डेल रे का खिताब अपने नाम किया था.

यह बार्सिलोना का 25वां ला लिगा खिताब है. लेकिन, वह अभी भी अपने प्रतिद्वंद्वी रियल मैड्रिड से 8 खिताब पीछे है, उसके नाम 33 बार ला लिगा चैंपियन बनने का रिकॉर्ड है .

Advertisement

इस मैच में कोटिन्हो ने सातवें मिनट में पहला गोल कर बार्सिलोना का खाता खोला. इसके बाद 38वें मिनट में मेसी ने गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई. इस बीच 40वें मिनट में लुकास पेरेज ने डिपोर्टिवो के लिए गोल किया और स्कोर 1-2 किया.

दूसरे हाफ में मेसी का प्रदर्शन शानदार रहा. 64वें मिनट में एमरे कोलाक ने गोल कर डिपोर्टिवो को बराबरी पर ला खड़ा किया. इसके बाद मेसी ने 82वें और 85वें मिनट में दो गोल दागने के साथ अपनी हैट्रिक पूरी की और बार्सिलोना को 4-2 से जीत दिलाई.

बार्सिलोना ने अब दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड पर 11 अंक की बढ़त बना ली है. एटलेटिको को अब केवल तीन मैच खेलने हैं. मेस्सी ने बार्सिलोना के टेलीविजन चैनल पर कहा, ‘हम अपने प्रतिद्वंद्वियों से कई गुणा बेहतर हैं. हमने पूरे सत्र में एक भी मैच नहीं गंवाया.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement