Advertisement

IPL में शामिल हो सकती हैं 2 नई टीमें, 24 दिसंबर को BCCI करेगा फैसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सालाना आम बैठक (एजीएम) 24 दिसंबर को होगी, जिसमें आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल करने पर चर्चा की जाएगी.

BCCI headquarters in Mumbai (PTI) BCCI headquarters in Mumbai (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST
  • BCCI की सालाना आम बैठक 24 दिसंबर को
  • एजेंडे में नए उपाध्यक्ष का चुनाव भी शामिल है
  • आईपीएल को 10 टीमों का टूर्नामेंट बनाना है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सालाना आम बैठक (एजीएम) 24 दिसंबर को होगी, जिसमें आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल करने पर चर्चा की जाएगी. बैठक के एजेंडे में नए उपाध्यक्ष का चुनाव भी शामिल है. बीसीसीआई ने एजीएम बुलाने से पहले सभी मान्य इकाइयों को 21 दिन पहले 23 बिंदुओं का एजेंडा भेजा है.

इसमें सबसे अहम बिंदु आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल करके इसे 10 टीमों का टूर्नामेंट बनाना है. समझा जाता है कि अडानी समूह और संजीव गोयनका की आरपीजी (राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मालिक) नई टीमें बनाना चाहते हैं, जिनमें से एक टीम अहमदाबाद से होगी.

Advertisement

बैठक में इस पर भी बात की जाएगी कि आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद में बीसीसीआई का प्रतिनिधि कौन होगा. समझा जाता है कि बोर्ड सचिव जय शाह को यह जिम्मेदारी दी जाएगी.

आजतक LIVE TV 

चयन समिति के अध्यक्ष के साथ 3 नए चयनकर्ताओं का भी चुनाव होना है. बोर्ड के एक सीनियर सूत्र ने बताया, ‘चयन समिति क्रिकेट समिति का हिस्सा है. इसके अलावा तकनीकी समिति का भी गठन होना है. ये सभी उप समितियां हैं.’

अंपायरों की उप समिति का भी गठन होगा. इसके साथ ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से जुड़े मसलों पर भी बात की जाएगी. बातचीत में भारत का 2021 का ‘फ्यूचर टूर कार्यक्रम’, अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी और 2028 लॉस एंजेलिस खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की मांग जैसे मुद्दों पर भी बात होगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement