Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में जीत के बाद कोहली एंड कंपनी पर धनवर्षा, BCCI ने खोला खजाना

72 साल बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचा है, जिसके एवज में बीसीसीआई ने भी दिल खोलकर टीम का स्वागत किया है.

Virat Kohli (Pic-AP) Virat Kohli (Pic-AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को हर मैच के लिए 15 लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की. विराट कोहली एंड कंपनी ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में आस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त देकर यह उपलब्धि हासिल की जिसने भारत का 71 साल का इंतजार खत्म हुआ.

Advertisement

प्लेइंग 11 के अलावा बीसीसीआई ने सभी रिजर्व खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के लिए भी नकद पुरस्कार की घोषणा की है. बीसीसीआई ने कहा, 'यह बोनस राशि मैच में मिलने वाली फीस के बराबर की होगा जो प्लेइंग 11 में खेलने के लिए प्रत्येक मैच में 15 लाख रूपये है और मैच के रिजर्व खिलाड़ियों के लिए साढ़े सात लाख रूपये है.'

सभी कोच को भी 25-25 लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा जबकि कोचिंग नहीं देने वाले सहयोगी स्टाफ को भी बोनस मिलेगा जो उनके वेतन और पेशेवर फीस के हिसाब से होगा. बता दें कि भारत ने एडीलेड में पहले और मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज की थी जबकि मेजबान टीम पर्थ में हुए दूसरे मैच को अपने नाम करने में सफल रही थी. सिडनी में चौथा और अंतिम मैच खराब मौसम के कारण ड्रा रहा था.

Advertisement

टीम के कोट रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में मिली पहली जीत को 1983 के वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत के बराबर बताया है. उन्होंने कहा कि यह विश्व कप जीत से बड़ी नहीं तो उसकी बराबरी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement