Advertisement

#MeToo: BCCI के कार्यकारी सचिव ने यौन उत्पीड़न के मामले से निपटने पर उठाए सवाल

बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने सीओए पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले से निपटने के तरीके पर सवाल उठाया है. 

बीसीसीआई(फाइल फोटो) बीसीसीआई(फाइल फोटो)
देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने प्रशासकों की समिति (सीओए) पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले से निपटने के तरीके पर सवाल उठाया है.

सीओए ने जौहरी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय स्वतंत्र समिति का गठन किया है जिसमें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश शर्मा, दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह और सीबीआई के पूर्व निदेशक पीसी शर्मा शामिल हैं.

Advertisement

जौहरी ने पहले ही सीओए को कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.

झारखंड के इस पूर्व आईपीएस अधिकारी ने नए पैनल के गठन पर भी सवाल उठाए. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि प्रशासकों की समिति का गठन माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा चार सदस्यीय इकाई के रूप में किया गया था जिसमें से एक को इसका अध्यक्ष बनाया गया ताकि वह बैठकों की अध्यक्षता कर सकें.

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अध्यक्ष को कोई अतिरिक्त शक्तियां प्रदान नहीं की गई हैं. चौधरी ने विनोद राय और डायना एडुलजी के बीच मतभेदों का हवाला देते हुए बताया कि इस मामले से निपटने में दोनों के विचारों में विरोधाभास था.

एडुलजी जौहरी को बर्खास्त करने के पक्ष में थीं जबकि राय मामले में आगे की जांच चाहते थे क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि सीईओ को "नैसर्गिक न्याय" से वंचित कर दिया जाए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में समिति में दो सदस्य शामिल हैं और दोनों सदस्य शक्तियों के मामले में एक समान हैं. ऐसे में अध्यक्ष के पास अन्य सम्मानित सदस्य के विचारों के उलट एकतरफा निर्णय लेने का कोई अधिकार नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement