Advertisement

शोएब अख्तर की आमिर को सलाह- परिपक्व बनो, PAK टीम में वापसी करो

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर से राष्ट्रीय टीम प्रबंधन के साथ मतभेदों को दूर करने के लिए परिपक्वता दिखाने और भविष्य में वापसी करने का आग्रह किया.

Shoaib Akhtar (Getty) Shoaib Akhtar (Getty)
aajtak.in
  • कराची,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST
  • आमिर अब केवल विश्व स्तर पर टी20 लीग में खेलने के लिए उपलब्ध
  • अख्तर ने आमिर से कहा- टीम प्रबंधन के साथ मतभेदों को दूर करो

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर से राष्ट्रीय टीम प्रबंधन के साथ मतभेदों को दूर करने के लिए परिपक्वता दिखाने और भविष्य में वापसी करने का आग्रह किया. आमिर ने मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच व​कार यूनिस से मतभेदों के कारण पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

अब केवल विश्व स्तर पर टी20 लीग में खेलने के लिए उपलब्ध बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर ने स्पष्ट किया था कि जब तक मिस्बाह और यूनिस कोच हैं, तब तक वह खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं रखेंगे.

Advertisement

अख्तर ने पीटीवी से कहा, 'आमिर को यह अहसास होना चाहिए कि 'पापा' मिकी आर्थर उनका बचाव करने के लिए हमेशा साथ में नहीं रहेंगे और उन्हें अब परिपक्व व्यक्ति की तरह व्यवहार करना होगा.'

उन्होंने कहा, 'आपको यह समझने के लिए पर्याप्त परिपक्व होना चाहिए कि प्रबंधन आपकी इच्छा के अनुसार काम नहीं करेगा और इसलिए मुझे अपने प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के स्तर को बढ़ाना होगा.'

अख्तर ने सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज का उदाहरण दिया, जिनके एक समय पाकिस्तानी टीम प्रबंधन के साथ मतभेद चल रहे ​थे.

उन्होंने कहा, 'प्रबंधन हफीज के खिलाफ भी था, लेकिन उन्होंने केवल रन बनाने पर ​ध्यान दिया. उन्होंने प्रबंधन को भरपूर मौका नहीं दिया. आमिर को हफीज से सीख लेनी चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement