Advertisement

कोहली बोले- शार्दुल और सुंदर की बैटिंग देख रहा था तभी डॉक्टर ने मुझे और अनुष्का को अंदर बुलाया

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज (शुक्रवार) से चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो रही है. कप्तान विराट कोहली इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के पहले मैच के बाद भारत लौटने का फैसला किया था. विराट ने पैतृक अवकाश लिया था.

Virat Kohli (PTI) Virat Kohli (PTI)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST
  • कोहली इंग्लैंड सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं
  • बोले- पिता बनना जीवन का सबसे अच्छा अहसास
  • ... लेकिन टीम के साथ कनेक्शन कहीं नहीं जाता

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज (शुक्रवार) से चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो रही है. कप्तान विराट कोहली इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के पहले मैच के बाद भारत लौटने का फैसला किया था. विराट ने पैतृक अवकाश लिया था.

एडिलेड में हुए सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इसके बाद उसने जो वापसी की वह ऐतिहासिक बन गई. हालांकि वह दूसरा देश था और और दूसरी सीरीज, हालांकि भारतीय कप्तान ने बताया कि अपने पहले बच्चे का जन्म का मौका छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया जब डॉक्टर ने उन्हें और अनुष्का शर्मा को अंदर बुलाया तो वह फोन पर वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की पारी देख रहे थे.

Advertisement

कोहली ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की पूर्व संध्या पर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि दोनों की तुलना की जा सकती है. मेरे लिए पिता बनना मेरे जीवन का सबसे शानदार लम्हा है और यह रहेगा.'

देखें- आजतक LIVE TV  

हालांकि कोहली ने यह भी कहा कि इसका अर्थ यह नहीं कि टीम के साथ संबंधों में कोई फर्क पड़ा है. कोहली ने कहा, 'दूसरा, टीम के साथ संबंधों में किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ा है. खास तौर पर जब आप सब कुछ टीम के लिए करते हैं, खास तौर पर टेस्ट टीम की बात करूं तो पिछले छह साल से, रोज हमने ऐसा किया है. टेस्ट क्रिकेट को सबसे ज्यादा अहमियत देना और उसमें अच्छा करना. भारतीय क्रिकेट को टॉप पर लेकर जाना.'

उन्होंने कहा, 'पूरी टीम ने मिलकर काफी मेहनत की है. मैं सभी मैच देख रहा था. मुझे अच्छी तरह याद है कि जब शार्दुल और सुंदर बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैं मोबाइल पर मैच देख रहा था तभी डॉक्टर ने मुझे और अनुष्का को अंदर बुलाया. हम टीम के तौर पर इस तरह जुड़े हुए हैं.'
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement