Advertisement

बिशन सिंह बेदी ने किया रवि शास्त्री का समर्थन, कहा- बोर्ड से ऊपर नहीं हैं सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी दो पूर्व कप्तानों रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के बीच टीम के हेड कोच की नियुक्ति को लेकर चल रही जुबानी जंग को लेकर एक दूसरे अलग विचार रखते हैं. बेदी ने तो गांगुली पर सीधा हमला बोल दिया.

रवि शास्त्री का कहना है कि उनके हेड कोच नहीं बनने के पीछे है सौरव गांगुली का हाथ रवि शास्त्री का कहना है कि उनके हेड कोच नहीं बनने के पीछे है सौरव गांगुली का हाथ
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी दो पूर्व कप्तानों रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के बीच टीम के हेड कोच की नियुक्ति को लेकर चल रही जुबानी जंग को लेकर एक दूसरे अलग विचार रखते हैं. बेदी ने तो गांगुली पर सीधा हमला बोल दिया.

संजय मांजेरकर ने ट्वीट किया, ‘मुझे लगता है कि सौरव से अधिक रवि पद के लिए नहीं चुने जाने से खफा है. यह उनके लिए नया अनुभव है. बीसीसीआई ने कोच के रूप में बेहतर व्यक्ति को चुना.’

Advertisement
उधर बिशन सिंह बेदी ने शास्त्री का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ‘कोच पद के लिए नहीं चुने जाने के अलावा रवि शास्त्री का चयन प्रक्रिया पर नाराजगी जताना सही है जहां एक चयनकर्ता अनुपस्थित हो गया. वह बोर्ड से ऊपर तो नहीं है.’

 

 

 


भारतीय टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने भी एक न्यूज चैनल से बात करते हुए शास्त्री की टिप्पणी की आलोचना की. गंभीर की टिप्पणी मांजरेकर के विचार से मिलती जुलती है. उन्होंने कहा, ‘रवि शास्त्री की टिप्पणी केवल उनकी हताशा दिखाती है. कुंबले सर्वश्रेष्ठ पसंद है. वह कड़ी मेहनत करने वाला व्यक्ति है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement