Advertisement

बंगलुरु केस: विराट ने कहा, जो लोग खड़े देखते रहे वो मर्द कहलाने के लायक नहीं

बंगलुरु में लड़कियों के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले पर सिलेब्स अपनी-अपनी तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. अब विराट और अनुष्का ने ट्वीट कर उन लोगों को दोषी ठहराया जो वहां बस खड़े होकर सब देख रहे थे.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

नए साल पर बंगलुरु में लड़कियों के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है.

बंगलुरु केस: आजमी के बयान से भड़कीं तापसी, बोलीं 'पिंक' देखो

सुरक्षित शहरों में से एक माने जाने वाले बंगलुरु में हुई इस घटना के बाद लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. कोई लड़कियों को ही इसका जिम्मेदार मान रहा है. उनके मुताबिक लड़कियों के छोटे कपड़े ही लड़कों को छेड़छाड़ के लिए उकसाते हैं.

Advertisement

बंगलुरु केस: फरहान ने कहा- ये वक्त है जागने का

इस मामले पर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'लड़कियों को भीड़भाड़ के इलाके में शोषित किया जाता है. लोग खड़े देखते रहते हैं लेकिन मदद करने के लिए कोई नहीं आता. बेवकूफ लोग लड़कियों के कपड़ों को इसका जिम्मेदार मानते हैं और कहते हैं देर रात तक बाहर रहने से यही सब होता है. मुझे हैरानी होती है कि लोगों ने कुछ किया क्यों नहीं. आज हम ऐसे समाज में जी रहे हैं जहां लोगों को लगता है कि खड़े होकर देखना ही ठीक है. अपने बच्चों को औरतों की इज्जत करना सीखाइए.'

क्रिकेटर विराट कोहली ने भी ट्विटर पर वीडियो शेयर कर कहा कि जो लोग वहां खड़े होकर बस देख रहे थे उन्हें खुद को मर्द नहीं कहना चाहिए. अगर उनके परिवार की किसी महिला के साथ ऐसा होता तो भी क्या वो ऐसे देखते रहते.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement