Advertisement

भुवनेश्वर बने महीने के बेस्ट प्लेयर, इंग्लैंड सीरीज में की थी जोरदार वापसी

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

Bhuvneshwar Kumar (@BCCI) Bhuvneshwar Kumar (@BCCI)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST
  • मार्च में सीमित ओवरों की सीरीज में निकाले थे कुल 10 विकेट
  • राशिद खान और जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स भी दौड़ में थे
  • महिलाओं में लिजेले ली सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गईं

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. भुवनेश्वर ने तीन वनडे में 4.65 की औसत से 6 विकेट निकाले, जबकि पांच टी20 में 6.38 की औसत से 4 विकेट चटकाए.

उन्होंने आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘लंबे और दर्दनाक ब्रेक के बाद भारत के लिए फिर खेलने की खुशी थी. मैंने इस दौरान अपनी फिटनेस और तकनीक पर काफी काम किया. भारत के लिए फिर विकेट लेकर अच्छा लग रहा है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं इस सफर में शुरू से मेरे साथी रहे हर व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं. मेरा परिवार, दोस्त और साथी खिलाड़ी. आईसीसी वोटिंग अकादमी और मुझे मार्च महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनने के लिए वोट देने वाले सभी प्रशंसकों को खास तौर पर धन्यवाद.’

भुवनेश्वर के अलावा अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स भी दौड़ में थे.

भारत के पूर्व बल्लेबाज और आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘भुवी करीब डेढ साल चोटों के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके थे. उन्होंने शानदार वापसी करते हुए पावरप्ले और डेथ ओवरों में इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाजों के सामने अच्छा प्रदर्शन करके भारत की जीत की नींव रखी.’

भारत के खिलाफ चार वनडे में एक शतक और दो अर्धशतक जमाकर महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची दक्षिण अफ्रीका की लिजेले ली सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गईं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मुझे इस पुरस्कार के लिए चुना गया. यह और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा. मेरी टीम को धन्यवाद, जिसके बिना यह संभव नहीं था.’

आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य रमीज राजा ने कहा, ‘इन पिचों पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी. उछालभरी पिचों से टर्निग पिचों पर सामंजस्य बिठाना कठिन है, लेकिन ली ने यह बखूबी किया.’

भारत की पूनम राउत और राजेश्वरी गायकवाड़ भी पुरस्कार की दौड़ में थीं. हर महीने तीन दावेदारों का चयन मैदान पर उस महीने उनके प्रदर्शन और समग्र उपलब्धियों के आधार पर किया जाता है. इसके बाद आईसीसी की स्वतंत्र वोटिंग अकादमी और दुनियाभर से प्रशंसक मतदान करते हैं . आईसीसी वोटिंग अकादमी में सीनियर पत्रकार, पूर्व खिलाड़ी और प्रसारक और आईसीसी हॉल आफ फेम के कुछ सदस्य शामिल हैं. भारत से वीवीएस लक्ष्मण और पत्रकार मोना पार्थसारथी इस अकादमी के सदस्य हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement