Advertisement

दुबई ओपन से बाहर हुई बोपन्ना-मर्गिया की जोड़ी

दुबई ओपन के पुरुष युगल में भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके रोमानिया के जोड़ीदार फ्लोरिन मर्गिया पहले दौर में ही हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्हें बुधवार को डेनिअल नेस्टोर और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ने 6-3, 6-7(6), 4-10 से शिकस्त दी.

रोहन बोपन्ना और उनके रोमानिया के जोड़ीदार फ्लोरिन मर्गिया रोहन बोपन्ना और उनके रोमानिया के जोड़ीदार फ्लोरिन मर्गिया
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

दुबई ओपन के पुरुष युगल में भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके रोमानिया के जोड़ीदार फ्लोरिन मर्गिया पहले दौर में ही हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्हें बुधवार को डेनिअल नेस्टोर और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ने 6-3, 6-7(6), 4-10 से शिकस्त दी. दूसरी वरीय रोहन-मर्गिया की जोड़ी को डेनिअल-राडेक की अनुभवहीन जोड़ी ने एक घंटे 24 मिनट चले मुकाबले में शिकस्त दी.

Advertisement

इससे पहले भारत के युकी भांबरी और महेश भूपति मंगलवार शाम अपने-अपने मुकाबले हार गए थे.

रोहन-मर्गिया की जोड़ी ने पहले सेट में जीत हासिल की लेकिन वह इसके बाद दोनों सेट हार मैच गंवा बैठे. डेनिअल-राडेक की जोड़ी ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की. दूसरा सेट टाई ब्रेक में गया जहां डेनिअल-राडेक ने बाजी मार सेट अपने नाम किया. तीसरे सेट में डेनिअल-राडेक ने एकतरफा खेल दिखाया जिसका रोहन-मर्गिया की जोड़ी के पास कोई जवाब नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement