Advertisement

बुंदसलीगा: डॉर्टमंड ने मेंज और लेवरकुसेन ने हैम्बर्ग को हराया

डॉर्टमंड ने इस जीत के साथ ही टेबल में टॉप पर मौजूद बायर्न म्यूनिख को बुंदसलीगा खिताब के लिए कड़ी टक्कर देने के अपने मिशन को जारी रखा है. इस मैच को देखने के लिए डॉर्टमंड के घरेलू मैदान सिग्नल इदुना पार्क में 81 हजार दर्शक पहुंचे थे.

मार्को रोएस (बाएं) और शिंजी कगावा मार्को रोएस (बाएं) और शिंजी कगावा
सूरज पांडेय
  • बर्लिन,
  • 14 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

मार्को रोएस और शिंजी कगावा के गोलों की मदद से बोरुशिया डॉर्टमंड ने रविवार को खेले गए बुंदसलीगा मुकाबले में एफएसवी मेंज 05 को 2-0 से हरा दिया. बुंदसलीगा के ही दूसरे मैच में बेयर 04 लेवरकुसेन ने एफसी हैम्बर्ग के स्वीडिश मिडफील्डर एल्बिन एकदल के आत्मघाती गोल के चलते 1-0 से जीत हासिल की.

दिलचस्प हुई खिताब की जंग
डॉर्टमंड ने इस जीत के साथ ही टेबल में टॉप पर मौजूद बायर्न म्यूनिख को बुंदसलीगा खिताब के लिए कड़ी टक्कर देने के अपने मिशन को जारी रखा है. इस मैच को देखने के लिए डॉर्टमंड के घरेलू मैदान सिग्नल इदुना पार्क में 81 हजार दर्शक पहुंचे थे. दूसरी ओर, मेंज इस हार के चलते टेबल में पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गया है. ये हार उसकी इस सीजन की 10वीं हार मिली है.

Advertisement

आत्मघाती गोल ने हैम्बर्ग को हराया
दूसरे मैच में लेवरकुसेन ने हैम्बर्ग के एकदल द्वारा 18वें मिनट में किए गए आत्मघाती गोल की मदद से इस सीजन में पिछले पांच मैचों में पहली जीत दर्ज की. इस हार ने हैम्बर्ग को 12वें स्थान पर खिसका दिया है जबकि लेवरकुसेन सातवें स्थान पर पहुंच गया है. अब उसकी नजर जर्मन लीग में शीर्ष-6 में जगह बनाने पर है, जिसके दम पर वह यूरोपा लीग का टिकट हासिल कर सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement