Advertisement

IND vs AUS: जहीर बोले- ऑस्ट्रेलिया सीरीज में गेंदबाज निकालेंगे मैचों का नतीजा

पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले का फैसला गेंदबाजों के प्रदर्शन से होगा. दोनों टीमों में दुनिया के कुछ बेहतरीन गेंदबाज शामिल हैं.

Mohammad Shami and Jasprit Bumrah (Getty) Mohammad Shami and Jasprit Bumrah (Getty)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है
  • वहां 3 वनडे, 3 टी20 और 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे
  • 27 नवंबर से वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा ये दौरा

पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले का फैसला गेंदबाजों के प्रदर्शन से होगा. दोनों टीमों में दुनिया के कुछ बेहतरीन गेंदबाज शामिल हैं. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तो ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस मौजूद हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है, जहां वह तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दौरा 27 नवंबर से वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा. जहीर 2011 के वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे, उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर हमेशा अच्छा उछाल और तेजी रहती है. इसलिए मुझे लगता है कि गेंदबाज ही वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज का फैसला करेंगे.’ 

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘इस समय जब कोई विश्व में शीर्ष स्तर के गेंदबाजों के बारे में बात करता है तो जो नाम आते हैं, वे सभी इस सीरीज के लिए पिच पर होंगे.’ जहीर ने यह भी कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की मौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया में भारत को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.

 देखें: आजतक LIVE TV 

भारत ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 2-1 से हराया था तब वॉर्नर और स्मिथ टीम में मौजूद नहीं थे क्योंकि दोनों खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में एक साल के लिए प्रतिबंधित थे.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने सीरीज के आधिकारिक प्रसारक सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क कहा, ‘अब स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर चुके हैं, भारतीयों को निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे से ज्यादा कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement