Advertisement

ब्राजील में खेला जाएगा 2019 में कोपा अमेरिका टूर्नामेंट

दक्षिण अमेरिका की फुटबॉल नियामक संस्था (कॉनमेबोल) के अध्यक्ष अल्जेंद्रो डोमिंगुएज ने कहा कि ब्राजील 2019 कोपा अमेरिका टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.

2016 में पहली बार कुल 16 टीमें कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में शिरकत कर रही हैं 2016 में पहली बार कुल 16 टीमें कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में शिरकत कर रही हैं
अभिजीत श्रीवास्तव/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

दक्षिण अमेरिका की फुटबॉल नियामक संस्था (कॉनमेबोल) के अध्यक्ष अल्जेंद्रो डोमिंगुएज ने कहा कि ब्राजील 2019 कोपा अमेरिका टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कॉनमेबोल की वेबसाइट पर मंगलवार को जारी अपने बयान में अल्जेंद्रो ने कहा कि कोपा अमेरिका 2019 टूर्नामेंट के लिए ब्राजील काफी अच्छा रहेगा.

यह ब्राजील में वापसी करने वाला क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट होगा. ब्राजील ने इससे पहले आखिरी बार 1989 में कोपा अमेरिका की मेजबानी की थी. इससे पहले न अन्य बार 1919, 1922 और 1949 में भी इसका आयोजन ब्राजील में किया गया था. यानी 2019 में 30 साल बाद इस टूर्नामेंट की मेजबानी एक बार फिर ब्राजील लौट रही है.

Advertisement

अमेरिका में जारी कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के बारे में पूछे जाने पर अल्जेंद्रो ने मेजबान देश की तारीफ करते हुए कहा कि यह पिछले साल चिली जितना ही खूबसूरत है और ब्राजील में 2019 में भी खूबसूरत होगा.

अल्जेंद्रो ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट का काफी आनंद लिया है और आश्वस्त हूं कि इसका स्तर और भी बढ़ेगा तथा सभी इसे देखेंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement