Advertisement

पुजारा 'ईंट की दीवार': कमिंस का खुलासा- कोहली के लौटने के बाद वो मेरे निशाने पर थे

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने चेतेश्वर पुजारा को ‘दीवार’ करार दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के पहले टेस्ट के बाद भारत लौटने पर उन्होंने पुजारा के विकेट को लक्ष्य बनाया था.

Pujara vs Pat Cummins (Getty) Pujara vs Pat Cummins (Getty)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 11 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • कमिंस ने कहा- विराट के लौटने के बाद पुजारा मेरे लिए बड़ा विकेट थे
  • 'सिडनी में ड्रॉ में उन्होंने निर्णायक भूमिका निभाई और फिर गाबा पर जीत में भी'
  • कमिंस ने 8 में से 5 पारियों में पुजारा को आउट किया था

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने चेतेश्वर पुजारा को ‘दीवार’ करार दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के पहले टेस्ट के बाद भारत लौटने पर उन्होंने पुजारा के विकेट को लक्ष्य बनाया था. कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी तीन टेस्ट नहीं खेले थे. कमिंस ने कहा कि पुजारा अपनी अडिग बल्लेबाजी से उस सीरीज में निर्णायक साबित हुए. भारत ने सीरीज 2-1 से जीती.

Advertisement

कमिंस ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के ‘द क्रिकेट मंथली’ से कहा, ‘मेरी नजर में पुजारा ईंट की दीवार थे. विराट के जाने के बाद पुजारा मेरे लिए बड़ा विकेट थे.’ उन्होंने कहा, ‘वह दो साल पहले सीरीज में निर्णायक साबित हुए थे. वह मध्यक्रम में उनकी दीवार थे. मैंने भी वह सीरीज खेली थी और मैं जानता था.’

कमिंस ने कहा, ‘सिडनी में ड्रॉ में उन्होंने निर्णायक भूमिका निभाई और फिर गाबा पर जीत में भी. उन्होंने सीरीज में अपनी छाप बखूबी छोड़ी.’ पुजारा और कमिंस का सामना भी सीरीज के आकर्षण में से रहा. कमिंस ने 8 में से 5 पारियों में पुजारा को आउट किया. पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की 928 गेंदों का सामना करके 271 रन बनाए.

कमिंस ने कहा, ‘पहले दो मैचों के बाद मुझे लगा कि पुजारा अपनी शैली में कुछ बदलाव करके गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन उन्होंने कुछ और ही किया. उनकी सोच थी कि वह अपने खेल को बखूबी जानते हैं और क्रीज पर डटे रहेंगे, रन खुद ब खुद बनेंगे. वह कठिन स्पेल का सामना करने के लिए ही डटे हुए थे.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि एक गेंदबाज के लिए पुजारा को गेंद डालना कठिन चुनौती है, क्योंकि वह किसी से डरते नहीं हैं. पुजारा ने ब्रिस्बेन में आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज आक्रमण के सारे प्रहार खुद झेलते हुए 211 गेंदों में 56 रन बनाकर भारत की ऐतिहासिक जीत की नींव रखी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement