Advertisement

BSF की अंतर सीमांत प्लाटून हथियार निशानेबाजी प्रतियोगिता शुरू

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 46वीं अंतर सीमांत प्लाटून हथियार निशानेबाजी प्रतियोगिता रेवती शूटिंग रेंज में शुरू हो गई है. यह प्रतियोगिता 13 फरवरी तक खेली जाएगी.

बीएसएफ अंतर सीमांत प्लाटून हथियार निशानेबाजी प्रतियोगिता बीएसएफ अंतर सीमांत प्लाटून हथियार निशानेबाजी प्रतियोगिता
अभिजीत श्रीवास्तव
  • इंदौर,
  • 09 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 46वीं अंतर सीमांत प्लाटून हथियार निशानेबाजी प्रतियोगिता रेवती शूटिंग रेंज में शुरू हो गई है. यह प्रतियोगिता 13 फरवरी तक खेली जाएगी. इस सालाना स्पर्धा के दौरान बीएसएफ के 11 सीमांतों की टीमों के करीब 900 निशानेबाज 96 पदकों पर निशाने साधने की होड़ में शामिल होंगे.

बीएसएफ के केंद्रीय आयुध और युद्ध कौशल विद्यालय (सीएसडब्ल्यूटी) के महानिरीक्षक (आईजी) सुनील कुमार वर्मा ने कहा, ‘अंतर सीमांत प्लाटून हथियार निशानेबाजी प्रतियोगिता के जरिए हमें हर साल बीएसएफ के नए निशानेबाजों की खोज में खासी मदद मिलती है. इस प्रतियोगिता के जरिए हमें ऐसे कई निशानेबाज मिले हैं, जिन्होंने अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर बीएसएफ का मान बढ़ाया है.’ बीएसएफ के आईजी ने बताया कि पांच दिवसीय निशानेबाजी स्पर्धा में इंसास राइफल, पिस्तौल, 51 एमएम मोर्टार और कार्बाइन मशीन गन समेत अलग.अलग हथियार वर्ग के मुकाबले होंगे.

Advertisement

वर्मा ने बताया कि बीएसएफ का गुजरात सीमांत वर्ष 2015 में आयोजित अंतर सीमांत प्लाटून हथियार निशानेबाजी प्रतियोगिता का ओवरऑल चैम्पियन रहा था.

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि बीएसएफ की रेवती रेंज में करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग सिस्टम लगाने की योजना है. इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए सरकारी मंजूरी मांगी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement