Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच बने रमेश पोवार, डब्ल्यूवी रमन भी थे रेस में

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रमेश पोवार को फिर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम का राष्ट्रीय कोच नियुक्त किया है. क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने गुरुवार को ही उनके नाम की सिफारिश की थी.

Ramesh Powar (Twitter) Ramesh Powar (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • पोवार इससे पहले भी टीम के साथ यह भूमिका निभा चुके हैं
  • उन्हें 2018 टी20 विश्व कप के बाद निलंबित कर दिया गया था

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रमेश पोवार को फिर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम का राष्ट्रीय कोच नियुक्त किया है. क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने गुरुवार को ही उनके नाम की सिफारिश की थी.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर पोवार इससे पहले भी टीम के साथ यह भूमिका निभा चुके है. उन्हें हालांकि 2018 टी20 विश्व कप के बाद निलंबित कर दिया गया था.

Advertisement

पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल की अगुआई वाली सीएसी ने इस पद के लिए कोच डब्ल्यूवी रमन के अलावा 8 उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद पोवार के नाम की सिफारिश की. इस पद के लिए पोवार और रमन के अलावा भारत के पूर्व विकेटकीपर अजय रात्रा और पूर्व मुख्य चयनकर्ता हेमलता काला सहित पांच महिला उम्मीदवार दौड़ में थे.

2018 में हुए टी20 विश्व कप के दौरान मिताली राज के साथ पोवार का विवाद काफी चर्चा में रहा था. यह विवाद मिताली को विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खिलाने के बाद शुरू हुआ था. बाद में पोवार की जगह डब्ल्यूवी रमन की नियुक्ति की गई थी. मौजूदा कोच डब्ल्यूवी रमन का दो साल का कार्यकाल अक्टूबर 2020 में ही पूरा हो चुका था. लेकिन बोर्ड की गुजारिश के बाद वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज तक पद संभालने को तैयार हुए थे.

Advertisement

रमेश पोवार ने भारत के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. पोवार ने टेस्ट में कुल 6 और वनडे में 34 विकेट झटके हैं. उन्होंने अपने करियर में 148 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिनमें कुल 470 विकेट निकाले.

पोवार की कोचिंग में भारतीय टीम 2018 में आईसीसी टी20 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल मे पहुंची थी. पोवार हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई की सीनियर टीम के भी कोच रहे. बॉलिंग कोच के रूप में उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में भी काम किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement