Advertisement

बजट 2019: नेशनल स्पोर्ट्स एजुकेशन बोर्ड का गठन करेगी सरकार

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार खेलो इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत नेशनल स्पोर्ट्स एजुकेशन बोर्ड का गठन करेगी.

निर्मला सीतारमण (AP) निर्मला सीतारमण (AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार खेलो इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत नेशनल स्पोर्ट्स एजुकेशन बोर्ड का गठन करेगी. सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा, 'सभी स्तरों पर खेलों को लोकप्रिय बनाने के लिए खेलो इंडिया प्रोग्राम के तहत एक नेशनल स्पोर्ट्स एजुकेशन बोर्ड का गठन किया जाएगा.'

वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार खेलो इंडिया प्रोग्राम के विस्तार को लेकर कृतसंकल्प है और देश में खेलों के विकास के लिए जरूरी धन मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध है.

Advertisement

मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में स्कूली खेलों को बढ़ावा देने के लिए 2018 में खेलो इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की थी. यह अंडर-17 और अंडर-21 आयु वर्ग में राष्ट्रीय स्तर का बहुआयामी खेल आयोजन है. इसका मकसद जमीनी स्तर पर खेलों का विकास और वहां से नई प्रतिभाओं को तलाशना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement