Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत ने ब्रिटेन को 2-1 से हराया

भारत की इस जीत का श्रेय टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश को भी जाता है, जिन्होंने अपनी शानदार गोलीकीपिंग से कई बेहतरीन बचाव किए और ब्रिटेन को गोल से महरूम रखा.

भारत ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा भारत ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा
रोहित गुप्ता
  • लंदन ,
  • 12 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

भारतीय हॉकी टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2016 के अपने दूसरे पूल मैच में शनिवार को ब्रिटेन को 2-1 से हराकर जीत हासिल की. भारत के लिए मनदीप सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किए. वहीं, ब्रिटेन के लिए एक मात्र गोल एशले जैक्शन ने किया.

भारत की इस जीत का श्रेय टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश को भी जाता है, जिन्होंने अपनी शानदार गोलीकीपिंग से कई बेहतरीन बचाव किए और ब्रिटेन को गोल से महरूम रखा. बारिश के कारण मैच 20 मिनट देरी से शुरू हुआ. मेजबानों ने शुरू से ही भारत पर हमले बोले. श्रीजेश ने हालांकि दो शानदार बचाव करते हुए गोल नहीं होने दिए. लेकिन इसके बाद भारत ने मैच पर अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी.

Advertisement

17वें मिनट में भारत ने बनाई बढ़त
मैच का पहला गोल भारत के मनदीप ने किया. मैच के 17वें मिनट में मनदीप ने एसवी सुनील के पास को गोलपोस्ट में डाल भारत को एक गोल से आगे कर दिया. मेजबानों ने बराबरी करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया. इसी बीच ब्रिटेन की मुसीबत उस समय और बढ़ गई जब भारत को 34वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक मिला. हरमनप्रीत ने इस मौके को गोल में तब्दील कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया.

श्रीजेश ने नाकाम किए ब्रिटेन के कई हमले
दो गोल से पीछे चल रही ब्रिटेन को 35वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे एशले जैक्शन ने गोल में बदल कर टीम को कुछ राहत की सांस दी. इसके बाद ब्रिटेन की टीम ने कई बार हमला किया, लेकिन श्रीजेश और भारतीय रक्षापंक्ति ने उनके अरमान पूरे नहीं होने दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement