चीन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं सिंधु, जयराम हारे

ओलंपिक में रजत पदक जीत चुकीं भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु यहां जारी चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.

Advertisement
पीवी सिंधु पीवी सिंधु

IANS

  • फुझोउ ,
  • 19 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

ओलंपिक में रजत पदक जीत चुकीं भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु यहां जारी चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. लेकिन पुरुष वर्ग में भारत के अजय जयराम को हार मिली है. सातवीं वरीय सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में चीन की हे बिंगजियाओ को 39 मिनट में 22-20, 21-10 से हराया.

सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु
अगले दौर में सिंधु का सामना जापान की अकाने यामागुची और कोरिया की सुंग जी ह्यून के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा. जयराम को हालांकि पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में हार मिली। जयराम को ओलंपिक चैम्पियन चीन के चेन लोंग ने 40 मिनट में 21-15, 21-14 से हराया. अगले दौर में लोंग का सामना ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाले विक्टर एलेक्सेन से होगा. विक्टर ने जापान के ताकुमा युदा को 30 मिनट में 21-11, 21-6 से हराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement