Advertisement

Super Over के लिए जाते समय गेल क्यों थे नाराज, मयंक ने क्या पूछ लिया था?

दूसरे सुपर ओवर में 11 रन का पीछा करते हुए गेल ने ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर छक्का जड़ा, जिसके बाद मयंक अग्रवाल ने लगातार दो चौकों के साथ किंग्स इलेवन को लगातार दूसरी जीत दिलाई.

Mayank and Gayle (Twitter) Mayank and Gayle (Twitter)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • दूसरे सुपर ओवर में गेल ने ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर छक्का जड़ा
  • इस छक्के से पंजाब की जीत आसान हुई, मयंक ने दो चौके जड़े
  • पंजाब ने मुंबई के विजय रथ को रोका, किंग्स को मिली तीसरी जीत

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने खुलासा किया है कि मुंबई इंडियंस (MI)  के खिलाफ मैच के दौरान नियमित ओवरों में जीत की स्थिति में होने के बावजूद जब उन्हें सुपर ओवर खेलने उतरना पड़ा तो वह ‘नाराज और निराश’ महसूस कर रहे थे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अंतिम गेंद पर हराने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मुंबई के खिलाफ मैच को भी अंतिम गेंद तक खींच दिया जिसके बाद दो सुपर ओवर में मैच का नतीजा निकला. दूसरे सुपर ओवर में 11 रन का पीछा करते हुए गेल ने ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर छक्का जड़ा, जिसके बाद मयंक अग्रवाल ने लगातार दो चौकों के साथ किंग्स इलेवन को लगातार दूसरी जीत दिलाई. 

Advertisement

आईपीएलटी20.कॉम पर मैच के बाद के शो में गेल ने अग्रवाल और मोहम्मद शमी से कहा, ‘नहीं, मैं नर्वस नहीं था. मैं थोड़ा नाराज और निराश था कि हमने अपने आप को इस स्थिति में डाल दिया. लेकिन यह क्रिकेट का खेल है और इस तरह की चीजें होती हैं.’ 

उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि जब हम बल्लेबाजी के लिए जा रहे थे (दूसरे सुपर ओवर में) आपने मेरे से पूछा कि कौन पहली गेंद का सामना करेगा. मैंने कहा कि मयंक तुम मेरे से यह सवाल पूछ रहे हो? पहली गेंद का सामना बॉस (गेल स्वयं को यूनिवर्सल बॉस कहते हैं) ही करेगा.’ 

देखें: आजतक LIVE TV 

दूसरे सुपर ओवर का रोमांच- 

मुंबई 11/1 रन

बल्लेबाज- किरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या

गेंदबाज: क्रिस जॉर्डन

पहली गेंद : कीरोन पोलार्ड, 1 रन

Advertisement

दूसरी गेंद: हार्दिक पंड्या, वाइड- 1 रन

- हार्दिक पंड्या, 1 रन

तीसरी गेंद: पोलार्ड, 4 (चौका)

चौथी गेंद: पोलार्ड, वाइड- 1 रन

-  पोलार्ड ने खेला, लेकिन हार्दिक पंड्या रन आउट, 1 रन 

पांचवीं गेंद : पोलार्ड, रन नहीं

छठी गेंद:  पोलार्ड, 2 रन

पंजाब 15/0 रन

बल्लेबाज- क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल

गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट

पहली गेंद: क्रिस गेल, 6 (छक्का)

दूसरी गेंद: क्रिस गेल, 1 रन

तीसरी गेंद: मयंक अग्रवाल, 4 (चौका)

चौथी गेंद: मयंक अग्रवाल, 4 (चौका)

पंजाब के लिए शमी ने पहले सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच रन के स्कोर का बचाव किया, जिसके बाद दूसरे सुपर ओवर में क्रिस जॉर्डन ने 11 रन दिए. गेल ने कहा, ‘मेरे लिए मैन ऑफ द मैच शमी हैं. रोहित (शर्मा) और क्विंटन डिकॉक को छह रन बनाने से रोकना शानदार है. उन्होंने बेहतरीन काम किया.’ 

गेल ने कहा, ‘मैंने नेट्स पर आपका सामना किया है और मुझे पता है कि आप यॉर्कर फेंक सकते हो और काफी अच्छी तरह फेंक सकते हो. आज वह आया और नतीजा दिया और हमें मैच में वापसी दिलाई.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement