Advertisement

'यूनिवर्स बॉस' गेल का कमाल, 1000 छक्के उड़ाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण दुनियाभर की टी20 लीग में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के दौरान क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में 1000  छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए.

Chris Gayle (PTI) Chris Gayle (PTI)
aajtak.in
  • अबु धाबी,
  • 30 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • टी20 के बादशाह के नाम जुड़ा एक और रिकॉर्ड
  • IPL के दौरान छुआ 1000 छक्के का आंकड़ा
  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक से चूक गए

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण दुनियाभर की टी20 लीग में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के दौरान क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में 1000  छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए.

गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए 99 रनों की जोरदार पारी खेली. उन्होंने 63 गेंदों में 8 छक्के लगाए और 6 चौके भी जड़े. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया. उनकी पारी की बदौलत पंजाब ने अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 185/4 रनों का स्कोर खड़ा किया. लेकिन रॉयल्स ने 17.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 186 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और पंजाब को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

आईपीएल में सर्वाधिक 349* छक्के लगाने वाले 41 साल के गेल (खुद को यूनिवर्स बॉस कहते हैं) ने टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने का कारनामा किया है. शुक्रवार को अबु धाबी में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में उन्हें इस जादुई आंकड़े को छूने के लिए महज 7 छक्के की दरकार थी. इस कैरेबियाई धुरंधर ने कार्तिक त्यागी की गेंद पर अपना 1000वां छक्का जड़ा. 

टी20 में सर्वाधिक छक्के

1. क्रिस गेल: 410 मैच, 1001* छक्के

2. कीरोन पोलार्ड: 524 मैच, 690 छक्के

3. ब्रेंडन मैक्कुलम: 370 मैच, 485 छक्के

4. शेन वॉटसन: 343 मैच, 467 छक्के

5. आंद्रे रसेल: 339 मैच, 447 छक्के

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के गेल को आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत से पहले अपने 1000 छक्के पूरे करने के लिए 22 छक्के की जरूरत थी. उन्हें 7 मैचों के बाद क्रीज पर उतरने का मौका मिला, इसके  बावजूद उन्होंने इस जादुई आंकड़े को छू लिया. टी20 में सर्वाधिक चौके ( 1041*) लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर है.

Advertisement

गेल निजी कारणों से इस बार कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में नहीं खेले थे, लेकिन आईपीएल में वह किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार बैठे थे, जिसकी तरफ से पिछले साल उन्होंने 34 छक्के और 2018 में 27 छक्के जड़े थे.

गेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के चार टूर्नामेंटों में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 2011 (44 छक्के), 2012 (59), 2013 (51) और 2015 (38) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तरफ से खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था.

वेस्टइंडीज के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2013 में आरसीबी की तरफ से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रनों की अपनी रिकॉर्ड पारी के दौरान 17 छक्के लगाए थे, जो आईपीएल का रिकॉर्ड है. टी20 के किसी एक मैच में सर्वाधिक 18 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर है, लेकिन उन्होंने यह कारनामा 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में किया था.

आईपीएल में गेल (348*) के बाद सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में एबी डिविलियर्स (232) और महेंद्र सिंह धोनी (216) शामिल हैं. ओवरऑल सूची में भी गेल के बाद वेस्टइंडीज के एक अन्य धुरंधर कीरोन पोलार्ड (690) का नंबर आता है, लेकिन वह उनसे काफी पीछे हैं.

Advertisement

 देखें: आजतक LIVE TV 

यही नहीं, टी20 में सर्वाधिक रन (13572*), सर्वाधिक शतक (22), सर्वाधिक अर्धशतक (85), एक पारी में सर्वोच्च स्कोर (नाबाद 175), सबसे तेज शतक (30 गेंद), हारने वाली टीम की तरफ से मैच में सर्वाधिक रन (नाबाद 151), एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन (2015 में 1665), सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच (59) और एक पारी में चौके-छक्कों से सर्वाधिक रन (154 बनाम पुणे वॉरियर्स) का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement