Advertisement

French Open में मीडियाकर्मियों से बात नहीं करेंगी ओसाका, जानें क्यों?

23 साल की ओसाका ने अब तक चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते हैं, जिनमें पिछले साल का यूएस ओपन और इस साल का ऑस्ट्रेलियाई ओपन भी शामिल है.

Naomi Osaka (Getty) Naomi Osaka (Getty)
aajtak.in
  • पेरिस,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • फ्रेंच ओपन पेरिस में रविवार से शुरू होगा
  • ओसाका विश्व में दूसरे नंबर की खिलाड़ी हैं

टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने कहा कि वह फ्रेंच ओपन के दौरान मीडियाकर्मियों से बात नहीं करेंगी. दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी ने बुधवार को ट्विटर पर अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि, 'इसके लिए मुझ पर जो जुर्माना लगाया जाएगा, वह मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चैरिटी को दिया जाएगा.'

फ्रेंच ओपन पेरिस में रविवार से शुरू होगा. ओसाका विश्व में दूसरे नंबर की खिलाड़ी के रूप में इस क्लेकोर्ट टूर्नामेंट में भाग लेंगी.

Advertisement

जापान में जन्मी और अब अमेरिका में रह रहीं 23 साल की ओसाका ने अब तक चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते हैं, जिनमें पिछले साल का यूएस ओपन और इस साल का ऑस्ट्रेलियाई ओपन भी शामिल है.

ओसाका ने लिखा, 'मुझे अक्सर महसूस होता है कि लोग खिलाड़ियों के मानसिक स्वा​स्थ्य की परवाह नहीं करते हैं और जब भी मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस देखती हूं या उसमें भाग लेती हूं तो मुझे यह सच लगता है.'

उन्होंने लिखा, 'हम वहां बैठे होते हैं और हमसे ऐसे सवाल किए जाते हैं जो पूर्व में भी कई बार हमसे पूछे जा चुके हैं या फिर ऐसे सवाल किए जाते हैं, जिससे हमारे दिमाग में संदेह पैदा होता है और मैं स्वयं को ऐसे लोगों के हवाले नहीं करना चाहती हूं जो मेरे मन में संदेह पैदा करें.'

Advertisement

टेनिस खिलाड़ियों को मीडियाकर्मियों के कहने पर ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में भाग लेना होता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement