Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स की मिक्स्ड बैडमिंटन टीम इवेंट में भारत को आसान ड्रॉ

बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा के नॉकआउट चरण में जगह बनाने में कोई परेशानी नहीं होने की उम्मीद है क्योंकि टीम को ग्रुप ए में पाकिस्तान, स्काटलैंड और श्रीलंका जैसी कमजोर टीमों के साथ रखा गया है.

प्रणव चोपड़ा और सिक्की रेड्डी प्रणव चोपड़ा और सिक्की रेड्डी
अमित रायकवार/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

पिछले कुछ समय से बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन कर रहे भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स की बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाने में कोई परेशानी नहीं होने की उम्मीद है, क्योंकि टीम को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, स्कॉटलैंड और श्रीलंका जैसी कमजोर टीमों के साथ रखा गया है. राष्ट्रमंडल खेल 2018 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चार से 15 अप्रैल तक होगा.

Advertisement

भारत को आसान ड्रॉ

कुल 16 देशों को चार ग्रुप में बांटा गया है जिसमें प्रत्येक देश पहले दो दिन अन्य तीन देशों के खिलाफ खेलेगा. स्पर्धा का आयोजन कारारा स्पोर्ट्स एंड लीजर सेंटर मे होगा, जिसने पिछले साल सुदिरमन कप की मेजबानी की थी. भारत के अलावा पदक के दावेदार मलेशिया को ग्रुप डी में कनाडा, सेशेल्स और घाना के साथ रखा गया है. ग्रुप-सी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और युगांडा हैं, जबकि ग्रुप-बी में सिंगापुर, मॉरिशस, जांबिया और जमैका को जगह मिली है.

राष्ट्रमंडल खेल 2018

टीम स्पर्धा के प्रत्येक मुकाबले में पुरुष और महिला एकल के अलावा पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल मैच होगा. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी. मिश्रित टीम स्पर्धा पांच अप्रैल को शुरू होगी और फाइनल नौ अप्रैल को होगा. छह दिवसीय एकल और युगल स्पर्धाओं की शुरुआत 10 अप्रैल को होगी, जबकि फाइनल 14 और 15 अप्रैल को खेले जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement